रीवा. जिले के थाना अतरैला व पनवार के बॉर्डर के समीप शिवपुर चौराहा के पास बस एवं डंपर के बीच सीधी भिड़ंत हो जाने से बस एवं डंपर में आग लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वह घायलों को जवा भेजा गया. मंगलवार पनवार के निकट रीवा से बगरिहा आ रही बस क्रमांक एमपी17पी1072 अतरैला थाना रीवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस का फिटनेस तत्काल प्रभाव से रीवा आरटीओ के द्वारा निरस्त कर दिया गया है. तथा बस का परमिट भी निलंबित किया गया है.
यह है पूरा घटनाक्रम
महाकाल ट्रैवल्स की बस रीवा से बरगढ़ की ओर जा रही थी. दूसरी तरफ बालू से लदा हाईवा डंपर चौखंडी तरफ आ रहा था दोपहर 12.15 बजे ट्रक एवं डंपर के बीच सीधी भिड़ंत होने पर भीषण हादसा हो गया. डंपर और बस में आग लग गई. स्थानीय लोगों के द्वारा बस में सवार यात्रियों को निकाला गया. बताया जाता है कि उक्त दुर्घटना बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुई है. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद पुलिस अफसर सहित तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए.
तीन दमकल ने आग पर पाया काबू
बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए अधिकारियों द्वारा मौके पर दमकल को बुलाया गया था जिसके बाद आसपास के तीन दमकल मौके पर पहुंचे थे. तकरीबन 2 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद आग पर काबू पाया जा सका है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी समर सिंह परिहार ने बताया कि आग लगने से ट्रक का अगला हिस्सा हुआ बस के सामने की सीट जलकर खाक हुई है जबकि कोई भी यात्री आग से झुलसा नहीं है. 11 की संख्या में यात्री घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवाब भेजा गया था जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, देहरादून में रैली को किया था संबोधित
चंडीगढ़ में लहराया आप का परमच, केजरीवाल बोले- ये पंजाब में बदलाव का संकेत
अरविंद केजरीवाल ने दी चौथी बड़ी गारंटी, उत्तराखंड की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये
Leave a Reply