पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में बारिश होने के आसार बन रहे है, अगले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में चक्रवात के सक्रिय होने की संभावना है, यहां से लगे नीमच, श्योपुर के रास्ते बादल प्रदेश में आएगें, जिसके चलते 10 जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में बारिश हो सकती है, कुछ स्थानों पर ओले भी गिरने की संभावना है, इसका सबसे ज्यादा असर 6 व 7 जनवरी को दिखाई देगा, जिसमें जबलपुर भी शामिल है.
मौसम वैज्ञानिको के अनुसार पाकिस्तान से आ रही नवी भरी हवाएं काफी नीचे होने से एक ट्रफ लाइन के रुप में है, पांच जनवरी से पश्चिमी राजस्थान व आसपास के इलाकों में एक चक्रवात बनने जा रहा है, जिसका सीधा असर एमपी पर पड़ेगा, तेज हवाएं 6 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित करेगी, इनके असर के चलते प्रदेश के करीब करीब सभी इलाकों में 5 से 10 जनवरी को बारिश व ओले गिर सकते है. मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार 5 जनवरी को नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, गुना व शिवपुरी, 6 जनवरी को उज्जैन, आगर, शाजापुर, देवासए, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर व पन्ना में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ ओला, बारिश और गरज-चमक के साथ ओले गिर सकते हैं. सात जनवरी को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, इंदौर, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, रीवा, सतना, दमोह, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 8 जनवरी खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, आगर, शाजापुर, ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा व शहडोल संभाग में बारिश हो सकती है, 9 व 10 जनवरी को बैतूल, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह जिले रीवा, शहडोल संभागों में बारिश की संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रिटायर्ड पुलिस कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत..!
जबलपुर के शहपुरा थाना में बजा डीजे, 3 पुलिस कर्मी देर रात तक करते रहे डांस
एमपी के जबलपुर में 24 घंटे में दो लूट से मचा हड़कंप: सिहोरा में व्यापारी के कर्मी से लूटे 4.84 लाख
Leave a Reply