जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिमें में पिछले 24 घंटे में हुई लूट की दो घटनाओं से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार सिहोरा में आज मंगलवार को शिव मंदिर बाबा टाल के सामने बाइक सवार बदमाश व्यापारी के कर्मी से 4.84 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए. वहीं इससे पहले सोमवार को बरगी टेक सालीवाड़ा में बाइक सवार दो बदमाशों ने पिता-पुत्र से 84 हजार रुपए लूट लिये थे.
सिहोरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त झंडा बाजार स्थित पीयूष ट्रेडर्स का कर्मी मंजू यादव है. वह अक्सर आईसीआईसीआई बैंक में पैसा जमा करने जाता है. दोपहर सवा 12 बजे 4 लाख 84 हजार रुपए बैग में रखकर सिहोरा बैंक में जमा करने जा रहा था. बैंक से 50 मीटर पहले शिव मंदिर बाबा टाल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती बाइक पर उसके बैग पर चाकू से वार किया, जिससे बैग गिर गया. बदमाश बैग उठाकर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए. इसके बाद पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस द्वारा चारों ओर नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश जा रही है. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
वहीं इससे पहले 3 जनवरी को बरगी निगरी निवासी अभिषेक पटेल (27) पिता मुकेश पटेल के साथ 3 जनवरी को एसबीआई बरगी से पैसे निकालने गया था. पिता-पुत्र खेती-किसानी करते हैं. खेती के सिलसिले में वे 84 हजार रुपए निकालने गए थे. पैसे बैग में रखकर पिता-पुत्र बाइक से घर जा रहे थे. सालीवाड़ा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ओवरटेक कर सामने बाइक अड़ा कर रोक लिया. दोनों चेहरे पर मास्क लगा रखे थे.
पीडि़त पिता-पुत्रों के मुताबिक बदमाश चाकू निकाल कर धमकाते हुए बोले कि बताओ पहले किसे मारना है. दोनों घबरा गए. इसके बाद लुटेरे पैसों से भरा बैग छीन कर सिवनी की ओर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद पिता-पुत्र ने बरगी थाने को सूचना दी. पुलिस बैंक सहित आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों का पता लगाने में जुटी है. बरगी पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में कोरोना विस्फोट, 21 पाजिटिव मामले आए..!
एमपी के जबलपुर में सगी बहनों को छत पर हाईटेंशन लाइन से लगा करंट, एक की मौत, दूसरी गंभीर
एमपी के जबलपुर में पकड़े गए दो शातिर लुटेरे: हाथ से मोबाइल छीनकर भाग जाते थे, 6 वारदातों का खुलासा
Leave a Reply