सिचुआन. दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक निर्माण स्थल पर हुए भूस्खलन में 14 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. आधिकारिक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि गुइझोऊ प्रांत के बिजी शहर में सोमवार शाम को हुए भूस्खलन के कारणों की जांच की जा रही है. भूस्खलन के समय मजदूर एक अस्पताल के लिए ट्रेनिंग फैसेलिटी का निर्माण कर रहे थे. पहाड़ी इलाकों की बहुलता वाला गुइझोऊ प्रांत चीन के सबसे कम विकसित क्षेत्रों में से एक है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया कि रात भर तक चले बचाव प्रयास में 1,000 से अधिक लोग शामिल हुए. मैनेजरों द्वारा पैसे में की जाने वाली कटौती, सेफ्टी स्टैंडर्ड को लेकर ढीले नियम और पुराने होते बुनियादी ढांचे के परिणामस्वरूप चीन में कार्यस्थल पर होने वाली दुर्घटनाएं बार-बार होने वाली घटनाएं बन चुकी हैं. ये एक समस्या है, जिसकी वजह से चीन के लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. चीन के सबसे भीषण हादसों में टियांजिन के बंदरगाह शहर में एक रासायनिक गोदाम में 2015 में हुआ भीषण विस्फोट शामिल है. इस हादसे में 173 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश अग्निशामक और पुलिस अधिकारी थे.
इससे पहले, सितंबर में स्थानीय मीडिया ने बताया था कि दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में भूस्खलन के बाद कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग लापता हो गए. चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क ने बताया था कि दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के तियानक्वान काउंटी में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लापता हो गए. सिचुआन प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने विभिन्न शहरों से 260 से अधिक लोगों को खोज और बचाव प्रयासों के लिए शहर में भेजा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केरल में भारी बारिश से जबर्दस्त तबाही, बाढ़ और भूस्खलन में 18 की मौत, कई लापता
इंडोनेशिया के बाली में 4.8 रिक्टर स्केल का भूकंप के झटके, भूस्खलन में 3 लोगों की मौत
वीडियो कॉल से हिमाचल की खूबसूरती मां को बता रही थी प्रतीक्षा, तभी हो गई भूस्खलन का शिकार
गोवा में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आई ट्रेन
ठाणे में भारी बारिश का कहर: भूस्खलन से 5 की मौत, 4 साल का मासूम भी शामिल
जापान: टोक्यो में भूस्खलन के बाद 19 लोग लापता, कई मकान और वाहन बहे
Leave a Reply