नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर शहर में दो महिला डॉक्टरों के बीच समलैंगिक शादी का मामला सामने आया है. यहां दो महिला डॉक्टरों ने एक दूसरे से प्यार होने के साथ साथ जीवन बिताने का फैसला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही दोनों ने एक दूसरे साथ जीवन निभाने का वादा करते हुए कमिटमेंट रिंग सेरेमनी का संकल्प लिया. इन महिलाओं में से एक डॉक्टर पारोमिता मुखर्जी ने कहा कि हम अपने इस रिश्ते को लाइफटाइम कमिटमेंट कहा है और जल्द ही गोवा में शादी करने की योजना बना रहे हैं.
डॉक्टर पारोमिता मुखर्जी ने कहा कि मेरे पिता को 2013 से मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में जानकारी थी और इस बारे में जब मैंने मां को बताया तो वह जरूर हैरान हो गईं, लेकिन बाद में मेरे फैसले का सम्मान करते हुए मान गई. दरअसल मेरी मां चाहती है कि मैं अपने जीवन में खुश रहूं.
डॉक्टर सुरभि मित्रा के परिवार में भी विरोध नहीं
वहीं डॉक्टर पारोमिता की महिला दोस्त डॉक्टर सुरभि मित्रा ने जानकारी दी है कि मेरे परिवार में मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन को लेकर कभी किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ. डॉक्टर सुरभि ने जब इस बारे में अपने अपने माता-पिता को जानकारी दी तो वे खुश हो गए. डॉ सुरभि मित्रा ने बताया कि मैं पेशे से एक मनोचिकित्सक हूं और कई लोग मुझसे दोहरी जिंदगी जीने की बात करते हैं क्योंकि वे अपने लिए कोई फैसला नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हम दोनों और हमारे परिवार इस फैसले से खुश है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बुल्ली बाई एप मामले में महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार
गर्मा-गर्म टेस्टी महाराष्ट्रीयन पाव भाजी
महाराष्ट्र: 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित, डिप्टी सीएम बोले- लगेंगे कड़े प्रतिबंध
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 3900 नए केस, ओमिक्रॉन के कुल मामले 252
महाराष्ट्र में 13 गुना अधिक तेजी से बढ़े कोरोना केस, राज्य सरकार बोली- डरावनी स्थिति
हल्दी पर लगेगा 5 फीसदी टैक्स, GST-AAR की महाराष्ट्र बेंच ने बताया गैर-कृषि उत्पाद
Leave a Reply