पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी हाईकोर्ट ने सहारा कंपनी में 13 करोड़ रुपए निवेश कराने वाले 22 फील्ड वर्करो की याचिका पर सुब्रत राय सहित केन्द्र व राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जबाव मांगा है. फील्ड वर्करों ने याचिका में बताया कि कंपनी निवेशकों के रुपए नहीं लौटा रही है, वे कंपनी से लेकर केन्द्र व राज्य सरकार तक गुहार लगा चुके है, निवेशक उनके पीछे पड़े हैं.
दमोह जिले के पथरिया में रहने ाले सहारा कंपनी से जुड़े 22 फील्ड वर्क रों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है, मामले की सुनवाई आज एकलपीठ में हुई, फील्ड वर्करों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अंकित मिश्रा ने पक्ष रखते हुए बताया कि सहारा कंपनी के डायरेक्टर सुब्रत राय के खिलाफ देशभर में 2 सौ से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी है. दमोह के पथरिया जैसे छोटेे इलाके से कंपनी ने 2017 के पहले तीन साल में 13 करोड़ रुपए जमा कराए थे. पथरिया की आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक 22 हजार है. निवेश के समय सहारा की ओर से अलग-अलग सब्सिडी कंपनी बनाकर लोगों से ऊंचे ब्याज दरों का लालच दिया गया, भुगतान की बारी आई तो नहीं किया जा रहा है. निवेशकों ने फील्ड वर्करों पर दबाव बनाना शुरू किया. फील्ड वर्करों ने इसके लिए सहारा कंपनी के स्थानीय कार्यालय से लेकर क्षेत्रीय कार्यालयए सुब्रत राय, राज्य सरकार व केंद्र सरकार तक गुहार लगाई लेकिन कहीं से भी राहत नहीं मिली. मजबूरी में सभी ने हाईकोर्ट की शरण ली. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद मामले में सुब्रत राय, केंद्र सरकार, राज्य सरकार व सहारा के जोनल ऑफिस के अधिकारी को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाईकोर्ट ने कामकाज का समय बढ़ाया, यह हुआ समय, लंबित मुुकदमों के बोझ से मुक्ति मिलेगी
एमपी हाईकोर्ट का पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से इनकार, विवेक तन्खा ने कहा-सुप्रीम कोर्ट जायेंगे
Leave a Reply