जबलपुर. पमरे के जबलपुर के लोको रनिंग स्टाफ सेे प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर के वाहन ठेकेदार व उनके कर्मचारियों द्वारा जबरिया वसूली व अभद्रता किये जाने के मामले ने आज बुधवार 5 दिसम्बर को तूल पकड़ लिया और वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ ने प्रदर्शन करते हुए स्टाफ के लिए सुव्यवस्थित वाहन स्टेंड, वाहन ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और एक शिकायत पत्र् आरपीएफ थाना में भी दिया.
इस संबंध में यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर के वाहन ठेकेदार की बदत्तमीजी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है, वह प्लेटफार्म नंबर 1 ए, जहां पर रनिंग स्टाफ का आफिस है, वहां पर स्टाफ से जबरिया वसूली कर रहा है, जो स्टाफ पैसे नहीं देते, उनके साथ अभद्रता की जा रही है, ठेकेदार को यहां पर कार्रवाई का हक नहीं है. प्रदर्शन के दौरान काम. सुशांत नील शुक्ला, संतोष यादव सहित बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ ने ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए आरपीएफ थाना में लिखित शिकायत दी, जिसमें कहा गया है कि पार्किंग का ठेका प्लेटफार्म नंबर 1 का है न कि 1 ए का, जबकि ला1बी 1 ए पर स्थित है. पार्किंग ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन रनिंग स्टाफ से अवैध पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है. ठेकेदार के कर्मचारियों के पास परिचय पत्र भी नहीं रहती, न ही वैध रसीद बुक., ठेकेदार के कारण रनिंग स्टाफ तनावग्रस्त होकर लाइन पर गाड़ी संचालन करता है, जो दुर्घटना का कारण बन सकता है, इसे तुरंत रोका जाए. आरपीएफ थाना के साथ-साथ डबलूसीआरईयू ने शिकायत पत्र सीनि. डीसीएम को भी दी है. वहीं यूनियन ने इस पूरे मामले को डीआरएम के समक्ष भी उठाने का निर्णय लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोरोना महामारी में जमकर कमाई, रेलवे ने तत्काल, प्रीमियम तत्काल टिकटों से कमाए 511 करोड़ रुपये
WC RAILWAY इंजीनियरिंग कार्य में बना सिरमौर, मिला रेलवे बोर्ड का दक्षता शील्ड-2021 का पुरस्कार
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी बने रेलवे बोर्ड चेयरमैन, सुनीत शर्मा रिटायर
झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला, होगा वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
Leave a Reply