ब्रिटेन में बेलारूस के दूतावास पर हमला, एक राजनयिक गंभीर रूप से घायल

ब्रिटेन में बेलारूस के दूतावास पर हमला, एक राजनयिक गंभीर रूप से घायल

प्रेषित समय :09:49:41 AM / Tue, Dec 21st, 2021

लंदन. बेलारूस ने कहा है कि ब्रिटेन में स्थित इसके दूतावास पर हमला किया गया है. इस हमले में बेलारूस का एक राजनयिक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. वहीं, मिन्स्क ने ब्रिटिश उपराजदूत को तलब किया है और लंदन में हमले के बाद गहन जांच की मांग की है. बेलारूस ने कहा कि लोगों के एक समूह ने दूतावास की इमारत की सामने के हिस्से को नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा, कुछ राजनयिकों पर हमला भी किया गया.

बेलारूसी विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि उसने रविवार शाम को लंदन में हुई घटना के विरोध में मिन्स्क में एक ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया है. साथ ही दूतावास पर हुए हमले की जांच की मांग की है. अधिकारिक बयान में कहा गया, ‘सबसे पहले लोगों के एक समूह ने दूतावास की इमारत के सामने वाले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर घटनास्थल पर पहुंचे बेलारूसी राजनयिकों पर हमला किया. राजनयिकों में से एक को गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें तत्काल चिकित्सा की जरूरत पड़ी. इस हमले में उनकी एक नाक टूट गई और दांतों में फ्रैक्चर हुआ है.’

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हमले के बाद घटनास्थल की भागने की कोशिश कर रहे कुछ हमलावरों को मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने हिरासत में लिया था. बताया गया है कि संदिग्ध हमलावर ब्रिटेन में बेलारूसी अप्रवासी समूह का हिस्सा हैं. बेलारूस में राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंकों की सरकार है. उन्हें यूरोप का आखिरी तानाशाह कहा जाता है. हाल के दिनों में यूरोप में उनकी सरकार की वजह प्रवासी संकट खड़ा हुआ है. लुकाशेंकों ने पोलैंड और लिथुआनिया से लगने वाली सीमा पर हजारों प्रवासियों को इकट्ठा करवाया है और उन्हें यूरोपियन यूनियन में भेजने के लिए दबाव बना रहे हैं.

लुकाशेंकों इसके जरिए उनके देश पर लगे प्रतिबंधों को हटवाना चाहते हैं. हालांकि, यूरोपियन यूनियन इस दबाव में नहीं झुक रहा है और बेलारूस से लगने वाली सीमा पर सैनिकों की तादाद बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में एक हफ्ते पहले ब्रिटेन ने पौलेंड और लिथुआनिया में अपने सैनिकों को भेजा था. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया था कि 140 मिलिट्री इंजीनियरों को पौलेंड भेजा जा रहा है, साथ ही एक अलग टीम को लिथुआनिया भी भेजा जा रहा है. इसने कहा, पोलैंड और लिथुआनिया, अपने बाल्टिक पड़ोसी लातविया के साथ, बेलारूस से होने वाले प्रवासन से महत्वपूर्ण दबाव में हैं और इन प्रवासियों को लुकाशेंको शासन द्वारा कई महीनों तक सुविधा प्रदान की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच ब्रिटेन में एक दिन में आए रिकॉर्ड 93 हजार कोरोना केस

मिशन इंपॉसिबल की टीम के लिए टॉम क्रूज ने ब्रिटेन मंगवाए 300 खास केक

वर्क फ्रॉम होम, वैक्सीन पास और फेस मास्क, ब्रिटेन में ओमीक्रॉन से बचने के लिए लागू हुआ Plan B

ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कहर, शुरू हुआ कम्युनिटी स्प्रेड

फ्रांस से ब्रिटेन जा रहे 31 शरणार्थियों की मौत, इंग्लिश चैनल में डूबी नाव

Leave a Reply