धनबाद. DVC द्वारा बांझेडीह में संचालित कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन में कोयला पहुंचाने के लिए धनबाद से लोड होकर चली कोयला लदे मालगाड़ी के इंजन में गुरुवार को अचानक आग लग गई. हालांकि, समय रहते आग पर नजर पड़ जाने के बाद बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार, जलता हुआ इंजन ट्रेन के साथ केटीपीएस के गेट नंबर दो पर पहुंचने वाला ही था. इससे पहले लोगों ने इंजन से धुंआ निकलता देखा तुरंत इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही इस मालगाड़ी को प्लांट में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने मालगाड़ी के इंजन में लगे आग पर काबू पाया. इस दौरान उक्त मालगाडी घंटों कंद्रपडीह गांव के पास खड़ी रही. लोगों के अनुसार, यदि समय रहते ट्रेन के चालक और गार्ड को इंजन में आग लगने की सूचना नहीं मिलती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस मालगाड़ी में कोयला लदा था. इससे पहले इंजन से धुंआ निकलने की सूचना के बाद रेलवे में हडकंप मच गया था. आनन-फानन में रेल कर्मियों ने कंद्रपडीह पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, पर दमकल के आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका.
धनबाद से चले कोयला लदे इस मालगाड़ी के केटीपीएस गेट नंबर दो से ही रोक दिया गया. लोगों की सतर्कता और मालगाड़ी के चालक और गार्ड को इंजन में आग लगने की सूचना रेल प्रशासन की ओर से तत्काल दिया गया. सूचना मिलते ही मालगाड़ी के चालक ने ट्रेन को केटीपीएस गेट नंबर दो से पहले ही रोक दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में कोयला संकट के पीछे सरकार ने गिनाए 4 कारण, कहा- जल्द सुधर जाएगी हालत
72 पावर प्लांट में बचा सिर्फ 3 दिन का कोयला, भारत में छा सकता है चीन जैसा बिजली संकट
600 कंपनियों ने किया जी-20 का आह्वान, कहा बंद हो कोयला बिजली का वित्तपोषण
छिंडवाड़ा स्थित कोयला खदान में शासन को लगाई करोड़ों की चपत, ईओडब्ल्यू ने 10 अधिकारियों को पाया दोषी
Leave a Reply