नई दिल्ली. चीन ने 6जी मोबाइल टेक्नोलॉजी में सफलता हासिल करने का दावा किया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में रिसर्चर ने 206.25 गीगाबिट प्रति सेकंड की वर्ल्ड रिकॉर्ड वायरलेस ट्रांसमिशन स्पीड हासिल की है. इसका मतलब यह है कि 6जी में 5जी से 100 गुना तेज इंटरनेट चलेगा. 5जी टेक्नोलॉजी अभी दुनिया के अधिकांश हिस्सों में रोल आउट किया जाना है.
206.25 गीगाबिट की स्पीड काफी ज्यादा है और यह यूजर्स को केवल 16 सेकंड में 4K में सभी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स फिल्मों के पूरे 59.5 घंटे को डाउनलोड करने में सक्षम बनाता है. दक्षिण कोरियाई न्यूज आउटलेट की रिपोर्ट में टेलिकॉम उपकरण प्रोवाइडर्स का हवाला देते हुए कहा गया है कि 6जी तकनीक के 2030 के आसपास बाजार में प्रवेश करने की उम्मीद है.
5जी टेक्नोलॉजी को अभी दुनिया भर के अधिकांश हिस्सों में रोल आउट करना बाकी है. 5जी नेटवर्क के रोलआउट में देरी का कारण आंशिक रूप से कोविड-19 महामारी, सप्लाई चेन के मुद्दे और 5जी उपकरणों की उच्च लागत हो सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पैंगोंग त्सो पर ब्रिज बना रहा चीन, हमारी पैनी नजर है वहां: विदेश मंत्रालय
भारतीय सेना ने चीन के अंदाज में दिया उसे जवाब, गलवान में फहराया तिरंगा
लद्दाख के पास चीन के 60,000 सैनिकों की तैनाती; भारत ने भी उठाए मजबूत कदम
गलती से सामने आ गई चीन की भयानक तस्वीर. एक बार फिर Out Of Control हुआ कोरोना
Leave a Reply