पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बात करते वक्त मोबाइल छीनने वाले दो शातिर लुटेरों को सिविल लाइन व क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन बरामद किए है, जिनकी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए के है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा शहर में हुई अन्य लूट क ी वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार सिविल लाइन प्रेस्टीज टाउनशिप मोड़ पर 16 दिसम्बर को शाम 7.30 बजे के लगभग नीतू त्रिपाठी महिला के हाथ से उस वक्त दो पहिया सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया था, जब वे बात करते हुए घर जा रही थी. नीतू त्रिपाठी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी, इस दौरान सीसीटीवी कैमरे के फुटेज प्राप्त किए गए, 8 जनवरी को पुलिस ने पीयूष उर्फ बॉबी उर्फ प्रियांशु राजपूत पिता रविकेश राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी जीसीएफ स्टेट परेल लाइन राम मंदिर के सामने थाना घमापुर व उसके नाबालिग साथी निवासी टेढ़ी नीम दरगाह के पीछे थाना हनुमानताल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो लूट की वारदात करना स्वीकार लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन व लूट में प्रयुक्त ज्यूपिटर वाहन बरामद कर लूट के अन्य मामलों में पूछताछ शुरु कर दी है. आरोपियों को पकडऩे में सिविल लाइन थानाप्रभारी एसआई महेन्द्र मिश्रा, सुमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत तिवारी, क्राइम ब्रांच के वीरेन्द्रसिंह, बालगोविंद शर्मा, सादिक अली, नीरज तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, दुर्गेश दुबे, अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में मालिक से विश्वासघात कर स्वयं पर चलवाई गोली, लुटवाए 4.84 लाख रुपए, 6 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर में बड़ी बहन से दोस्ती, छोटी के साथ रेप..!
न्यू भेड़ाघाट से सेल्फी लेते वक्त गिरी बहू की भी लाश मिली, मुम्बई से जबलपुर घूमने आई थी सास-बहू..!
Leave a Reply