महाराष्ट्र के बीड में बस और ट्रक में टक्कर, 6 लोगों की मौत और 10 जख्मी

महाराष्ट्र के बीड में बस और ट्रक में टक्कर, 6 लोगों की मौत और 10 जख्मी

प्रेषित समय :13:18:08 PM / Sun, Jan 9th, 2022

बीड. महाराष्ट्र के बीड जिले में बस और ट्रक में टक्कर हो गई है. आज रविवार हुई इस भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की मौत और 8 से 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बीड के अंबाजोगाई तालुका के सायगाव के पास एक बस ट्रक से टकरा गई. यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को अंबाजोगाई सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बस लातूर से औंरगाबाद की तरफ जा रही थी.

रविवार के दिन लातूर-अंबाजोगाई रोड पर राज्य परिवहन की बस और ट्रक में हुई यह भीषण दुर्घटना सुबह हुई.  बस लातूर से औरंगाबाद की ओर जा रही थी. दूसरी ओर अंबाजोगाई से लातूर की ओर ट्रक आ रहा था. ट्रक में प्लास्टिक पाइप भरे हुए थे. बर्दापुर फाटक के पास एक मोड़ आते ही यह बस ट्रक से आमने-सामने टकरा गई.

अब तक दुर्घटना की वजह साफ नहीं हो पाई है. लेकिन दुर्घटना कितनी भयंकर थी वो इसी से समझ आता है कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक भी ओवरलोडेड थी. इसी वजह से दुर्घटना इतनी भीषण हुई. घायलों का उपचार शुरू है.

इससे पहले बुधवार की सुबह झारखंड के पाकुड़ में गैर सिलेंडर से भरा ट्रक बस से भिड़ गया था. इस भीषण दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 25 अन्य लोग घायल हो गए. दुर्घटना अमरापाड़ा थाना इलाके के पड़ेर कोला गांव के पास घटी. इस भीषण दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बाकी दस लोगों की अस्पताल में मौत हुई थी. बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी.

ट्रक में एलपीजी गैस सिलेंडर लदे हुए थे. लेकिन सौभाग्य से कोई भी सिलेंडर नहीं फटा, वरना यह दुर्घटना और भी ज्यादा भीषण हो जाती. बस और ट्रक की यह भिड़ंत आमने-सामने हुई थी. गैस सिलेंडर से लदे तेज रफ्तार ट्रक दूसरी ओर से यात्रियों से लदी बस से टकरा गई.  एक और दुर्घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की रात हुई. यहां भी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें पांच यात्री चोटिल हो गए थे. लेकिन सभी यात्री खतरे से बाहर हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र सरकार की नई पाबंदी, राज्‍य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, जिम और ब्यूटी सैलून रहेंगे बंद

महाराष्ट्र में यूनिवर्सिटी और कॉलेज 15 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी

रायपुर कोर्ट से महाराष्ट्र पुलिस को 6 जनवरी तक कालीचरण की मिली ट्रांजिट रिमांड

बुल्ली बाई एप मामले में महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

गर्मा-गर्म टेस्टी महाराष्ट्रीयन पाव भाजी

Leave a Reply