कोरोना का कहर लगातार टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है. अरिजीत सिंह, काम्या पंजाबी, नफीसा अली और प्रतीक बब्बर सहित कई सेलेब्स पिछले 24 घंटे में कोविड 19 पॉजिटिव हुए हैं.
नफीसा अली अस्पताल में भर्ती
दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली कोरोना से जंग लड़ रही हैं. कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद नफीसा अली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने अस्पताल के बेड से एक तस्वीर शेयर की है और अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया है. अपनी तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘सोचो मेरे पास क्या है, एक भाग्यशाली 7 नंबर का बेड, तेज बुखार और गले में जकड़न, लेकिन गोवा में मेरी सुपर मेडिकल टीम के साथ बेहतर हूं. उम्मीद है सेल्फ आइसोलेशन के कुछ दिन बाद घर जाने की अनुमति मिलेगी.
अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी कोविड 19 पॉजिटिव
अपनी आवाज के कारण लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाले सिंगर अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी कोविड 19 पॉजिटिव हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर ये खबर फैंस के साथ साझा की है. उन्होंने लिखा, ‘मेरा और मेरी पत्नी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. हम दोनों बिल्कुल ठीक हैं और खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.’
काम्या पंजाबी को हुआ कोरोना
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपने ट्विटर हैंडल खुद को कोरोना संक्रमित होने की खबर दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोरोना की दो लहरों में बच गई, लेकिन तीसरे में पॉजिटिव हो गई. मुझे फीवर, शरीर में दर्द और सिरदर्द की समस्या है. ये समय गुजर जाएगा. आप मास्क लगाए और अपना ध्यान रखें और याद रखें कि 2022 हमारा है.’
प्रतीक बब्बर लड़ रहे हैं कोरोना से जंग
प्रतीक बब्बर ने इंस्टग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर और लिखा, ‘ये कोई मजेदार फेक्ट नहीं है. एक हफ्ते पहले मैं कोरोना की चपेट में आ गया है. साल के पहले दिन कोरोना की चपेट में आने के बाद मैंने खुद को रूम में आइसोलट कर लिया है. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ और उसमें से केवल एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया था जो धीरे- धीरे ठीक हो रहा है. पहले 3 दिन तेज बुखार महसूस हुआ लेकिन फिर लगा इस कभी न उभरने वाले फ्लू से ठीक हो जाऊंगा. मैं धीरे- धीरे ठीक हो रहा हूं.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र में यूनिवर्सिटी और कॉलेज 15 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी
रायपुर कोर्ट से महाराष्ट्र पुलिस को 6 जनवरी तक कालीचरण की मिली ट्रांजिट रिमांड
बुल्ली बाई एप मामले में महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार
महाराष्ट्र: 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित, डिप्टी सीएम बोले- लगेंगे कड़े प्रतिबंध
Leave a Reply