कांग्रेस 5 में से 4 राज्यों में अपने दम पर बनाएंगे सरकार : सुरजेवाला

कांग्रेस 5 में से 4 राज्यों में अपने दम पर बनाएंगे सरकार : सुरजेवाला

प्रेषित समय :13:11:57 PM / Sun, Jan 9th, 2022

चुनाव आयोग ने कल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस ने दावा किया कि चार राज्यों में वह अपने दम पर सरकार बनाएगी और उत्तर प्रदेश में उसके बिना कोई सरकार नहीं बना सकेगा. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अत्याचारों से जनता पीड़ित है और इन राज्यों में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के साथ अत्याचार हुए है. इन चुनावों में उसका यह अत्याचार अब समाप्त हो जाएगा.

कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता और हर नेता सभी पांच राज्यों में मजबूती से ये चुनाव लड़ेगा और चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों को नाकाम कर देगा और पंजाब में एक बार फिर कांग्रेस का झंडा फहराएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी का चुनाव मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू और कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के चेहरे पर लड़ा जाएगा.

सुरजेवाला ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाना पकाने का तेल, दाल और दैनिक वस्तुओं की कीमतों ने लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चंद पूंजीपतियों के दम पर देश की खेती को बेचने की साजिश रची है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी को बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों की परवाह नहीं है.

बीजेपी पर आगे हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बीजेपी ने बहुमत का अपमान कर सरकार बनाई थी. गोवा में लोग भ्रष्ट बीजेपी सरकार को हटाने के लिए जाति और धर्म के बंटवारे से ऊपर उठकर कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रहे हैं. सुरजेवाला ने उत्तराखंड राज्य का जिक्र करते हुए कहा, बीजेपी की हालत ऐसी है कि उसे तीन बार मुख्यमंत्री बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘उत्तराखंड की देवभूमि’ में नया सूर्योदय लाएगी. कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की हालत ऐसी है कि उसे तीन बार मुख्यमंत्री बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘उत्तराखंड की देवभूमि’ में नया सूर्योदय लाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर भी बिखरी-बिखरी दिख रही कांग्रेस

पंजाब में पीएम मोदी के सियासी तौर-तरीकों से क्या कांग्रेस को फायदा होगा? काश, जितने पुलिसवाले थे उतनी भीड़ जुटा लेते!

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: भाजपा ने मशाल जुलूस निकाला, कहा कांग्रेस देश से माफी मांगे, कांग्रेस ने कहा राजनैतिक स्वार्थ के लिए देश को शर्मसार किया

भीलवाड़ा में कांग्रेस महिला पार्षद में तालाब में छलांग लगा किया सुसाइड

अभिमनोजः भगवंत मान बनेंगे आप के सीएम फेस! कांग्रेस का सियासी दबाव कम होगा?

Leave a Reply