बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तीन लाख के इनामी नक्सली पाण्डु राम सवलम ने सोमवार को पुलिस के सामने समर्पण किया. पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के मागर्दशर्न में जिला एवं सीमावर्ती राज्य तेलंगाना के साथ चलाए जा रहे संयुक्त नक्सली उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के बढ़ते दबाव एवं छत्तीसगढ़ शासन की समपर्ण नीति से प्रभावित होकर तेलंगाना स्टेट कमेटी के जयशंकर-भूपालपल्ली, मुलगु, वारंगल, पेद्दापल्ली डिवीजन का नक्सली पाण्डू राम सवलम ( वाजेडू एलओएस डिप्टी कमांडर) पिता सुकलू सवलम निवासी बेदरे पटेलपारा थाना जगरगुंडा सुकमा ने समर्पण किया.
पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डा. पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम के समक्ष पाण्डू राम सवलम ने समर्पण किया. एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया पाण्डु राम सवलम 2009 में सिलगेर आरपीसी के सीएनएम कमांडर लालू कोरसा द्वारा सिलगेर सीएनएम (चेतना नाट्य मंच) सदस्य के रूप में भर्ती हुआ था. 2011 में सिलगेर पंचायत में मिलिशिया प्लाटून सदस्य बना. 2013 में प्लाटून नंबर 10 में पीएलजीए. सदस्य के रूप में शामिल किया गया. 2015 में प्लाटून तेलंगाना स्टेट भेजा गया, जहां डीवीसीएम दामोदर के दलम में पार्टी सदस्य के रूप में शामिल हुआ. 2016 में डीवीसीएम दामोदर द्वारा वाजेड़ू एलओएस डिप्टी कमांडर के पद पर जिम्मेदारी दी गई .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: पंच-सरपंच के 233 पद खाली, नक्सली भय से बस्तर संभाग के 5 जिलों में 83 पद शामिल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मजदूरों से भरा वाहन तेलंगाना में पलटा, 2 की मौत, 4 गंभीर
छत्तीसगढ़: सुकमा में नए साल के पहले दिन पुलिस के सामने 44 नक्सलियों ने समर्पण किया, दो लाख का ईनामी
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद, कई नक्सलियों के मारे जाने का भी दावा
Leave a Reply