नई दिल्ली. देश में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के चलते तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर देश में मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड के आधार पर बढ़ावा देने का आह्वान किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के नये स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है.
मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अपडेट आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है. देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है.
महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली सहित ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने महामारी की तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर पहले ही रात्रिकालीन कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंधों की घोषणा की है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक के प्रयासों के तहत जहां अपने कार्यालयों के सप्ताह में पांच दिन खुलने की रविवार को घोषणा की, वहीं 10 से 24 जनवरी तक सभी सामाजिक और धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को सोमवार से शुक्रवार तक की अवधि के दौरान 50 प्रतिशत तक सीमित कर दिया. एक आदेश के अनुसार, सरकार ने इंडोर शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों के लिए 100 से अधिक और आउटडोर आयोजनों के लिए 300 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी रोक लगा दी है. हालांकि, ये प्रतिबंध आपात सेवाओं से संबंधित कार्यालयों पर लागू नहीं होंगे.
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,287 नए मामले सामने आए जो कि 2020 में आई महामारी की पहली लहर से अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. राज्य में कोविड-19 से 18 और मरीजों की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,55,046 हो गए है. कोलकाता में 8,712 नए मामले सामने आए जो कि राज्य में सामने आए मामलों की लगभग एक तिहाई संख्या है. विभाग ने कहा कि कोरोना से मरनेवालों की संख्या 19,901 पर पहुंच गई. राज्य में अभी 78,111 मरीज उपचाराधीन हैं.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44,388 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 69,20,044 हो गई. इसके अलावा 12 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,639 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिनभर में 15,351 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 65,72,432 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,02,259 है. विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के 207 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 1,216 हो गई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने के लिए उपासना स्थलों तथा शराब की दुकानों सहित अन्य स्थलों पर पाबंदियां धीरे-धीरे लागू करेंगी, जहां अधिक लोग एकत्रित होते हैं.
गुजरात में रविवार को पिछले साल 18 मई के बाद से कोविड-19 के सर्वाधिक 6,275 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,62,204 हो गई. ओमिक्रॉन स्वरूप का कोई मामला सामने नहीं आने से इसकी तादाद 236 पर कायम है. अधिकारी ने बताया कि रविवार को किसी भी कोविड-19 मरीज की जान नहीं गई और मृतकों का आंकड़ा 10,128 बना रहा. अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,263 कोविड-19 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिसके साथ ही अब तक 8,24,163 रोगी ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 27,193 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 26 जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं
दिल्ली में रविवार को कोरोना के 22,751 नए मामले मिले हैं, जबकि संक्रमण दर अब 23.53 फीसद पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है, जो इस साल अब तक सबसे अधिक है. इस दौरान 10,179 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने वायरस को फैलने से रोकने के लिये शहर में सप्ताहांत कर्फ्यू लागू किया है. इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि लोग मास्क पहनने के नियम का पालन करते हैं, तो लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 6,238 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,76,417 हो गई, जबकि 44 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 49,591 तक पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार से 2,390 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 52,00,350 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 34,902 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7695 नए मामले सामने आए,वहीं चार लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,928 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 253 मरीज संक्रमण से उबर कर ठीक हुए हैं. राज्य में इस वक्त 25,974 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए कई पाबंदियों को लागू किया गया है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 16 जनवरी तक बंद करने के आदेश हैं.
गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,922 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 24.76 प्रतिशत दर्ज की गई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,89,909 हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले संक्रमण दर 23.25 प्रतिशत थी. उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,532 पर पहुंच गई. राज्य में अभी कोविड के 9,209 मरीज उपचाराधीन हैं.
राजस्थान में रविवार को कोविड-19 के 5660 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई. इसके मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढकर 19,467 हो गई है. इस दौरान 358 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए. जयपुर में रविवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8972 हो गई. राजस्थान सरकार ने संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर पाबंदियों का दायरा बढ़ाते हुए राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद करने के साथ ही रविवार को कर्फ्यू, बाजार के समय को सीमित करने और रेस्टोरेंट में बैठने की क्षमता को सीमित करने की घोषणा की है.
उत्तराखंड में शनिवार को कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के एक दिन बाद रविवार को कुछ कमी के साथ 1413 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित एक मरीज की मृत्यु भी हो गई. प्रदेश में सामने आये नये मामलों में सर्वाधिक 505 मामले देहरादून में सामने आए, जबकि हरिद्वार में 299, उधमसिंह नगर में 203, पौड़ी में 147 और नैनीताल में 139 मामले सामने आये. पिछले साल 29 मई के बाद राज्य में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 1560 नये मामले सामने आये थे. 29 मई को कोविड-19 के 1687 मामले सामने आये थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली हाईकोर्ट ने दी 30 सप्ताह के गर्भ को गिराने की मंजूरी, कोख में बच्चा गंभीर बीमारी से था ग्रस्त
दिल्ली में आज रात 10 बजे से कर्फ्यू, जानें किसे मिलेगी छूट क्या है गाइडलाइन
बुल्ली बाई: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, असम से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी
बारिश के बाद भी AQI 380 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा
Leave a Reply