नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेलगाम होती जा रही है. बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में कई पाबंदियां लगाई गई हैं. प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है अब आज यानी शुक्रवार से वीकेंड कर्फ्यू भी लागू होने जा रहा है. ये कर्फ्यू रात 10 बजे से शुरू हो जाएगा और सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी.
राजधानी में इस वीकेंड कर्फ्यू के दौरान गैर-जरूरी काम से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. अनिवार्य कामों के लिए घर से बाहर निकलने दिया जाएगा. हालांकि कुछ लोगों को इसमें छूट दी गई है. इसके साथ ट्रेन, बस या फ्लाइट से वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किसी भी वक्त जाने वाले यात्रियों को छूट होगी. इसके लिए आपके पास टिकट होना जरूरी है.
ये है गाइडलाइन-
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी काम के लिए घर से बाहर घूमने की इजाजत नहीं होगी.
प्राइवेट दफ्तरों में आधी संख्या (50%) कर्मचारियों को ही बुलाने की अनुमति.
गैर-जरूरी सेवाओं के अलावा सभी सरकारी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे.
मेट्रो सेवा चालू रहेगी लेकिन हर 15 से 20 मिनट बाद एक ट्रेन आएगी.
रेल, बस या हवाई यात्रा के लिए आवाजाही पर पाबंदी नहीं होगी.
बुल्ली बाई: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, असम से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी
बारिश के बाद भी AQI 380 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा
इंडिगो ने मुंबई और दिल्ली से बंगाल के लिए फ्लाइट पर लगाई रोक
दिल्ली में लागू किया जाएगा वीकेंड कर्फ्यू, गैर-जरूरी आवाजाही पर लगेगी रोक
सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की खारिज, कहा- विनिवेश की प्रक्रिया नीतिगत फैसला
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, देहरादून में रैली को किया था संबोधित
Leave a Reply