दिल्ली पुलिस के पीआरओ समेत 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव

दिल्ली पुलिस के पीआरओ समेत 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव

प्रेषित समय :09:30:45 AM / Mon, Jan 10th, 2022

नई दिल्‍ली. ओमिक्रोन के खतरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी है. कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से लगाए गए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी इसकी रफ्तार पर कोई खास असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीआरओ और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल समेत करीब 300 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इससे एक दिन पहले, यानी रविवार शाम दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 22 हजार 751 नए कोरोना केस सामने आए. जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हजार 730 हो गई है. वहीं दिल्ली में इस दौरान कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की जान भी चली गई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा अब 25 हजार 160 तक जा पहुंचा है.

दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 23.53 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 10 हजार 179 लोग ठीक भी हुए  हैं. दिल्ली में इस समय कोरोना के 60 हजार 733 एक्टिव केस हैं. गौरतलब है कि शनिवार को कोरोना के संक्रमण के 20 हजार 181 नए मामले सामने आए थे.  दिल्ली में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है. वहीं इससे पहले शनिवार को कोरोना से सात लोगों की मौत हुई थी.

16 जून के बाद ये मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इससे पहले 16 जून को 25 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटे में 22, 751 नए कोरोना मामले सामने आये हैं जो करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा मामले हैं, इससे पहले एक मई को 25,219 मामले सामने आये थे और इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 60,733 तक पहुँच गयी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, कल होगी DDMA की बैठक: सीएम केजरीवाल

दिल्ली हाईकोर्ट ने दी 30 सप्ताह के गर्भ को गिराने की मंजूरी, कोख में बच्चा गंभीर बीमारी से था ग्रस्त

दिल्ली में आज रात 10 बजे से कर्फ्यू, जानें किसे मिलेगी छूट क्या है गाइडलाइन

कोरोना के खतरे के बीच BJP के राष्ट्रीय मंत्री की बड़ी लापरवाही, पॉजिटिव होने के बावजूद फ्लाइट से हुए दिल्ली रवाना

बुल्ली बाई: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, असम से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी

Leave a Reply