एमपी के जबलपुर में खेत में बने मकान में सो रहे आदिवासी दंपती की जलाकर हत्या

एमपी के जबलपुर में खेत में बने मकान में सो रहे आदिवासी दंपती की जलाकर हत्या

प्रेषित समय :13:15:52 PM / Mon, Jan 10th, 2022

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में दर्दनाक घटना सामने आई है. जबलपुर के बरगी के चौरई गांव में खेत में बने मकान में सो रहे आदिवासी दंपती को जलाकर मार डाला. दोनों का शव खेत में बने मकान में मिला है. वहीं जानवरों की रस्सी काटकर भगा दिया गया.

बताया जा रहा है कि जब जानवर गांव वाले घर पहुंचे और उनकी रस्सी कटी देख परिजन खेत पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम पहुंच गई.

बरगी पुलिस के अनुसार चौरई गांव निवासी आदिवासी दंपती सुम्मेरीलाल कुलस्ते (60) और उसकी पत्नी सिया बाई (55) खेत वाले मकान में सोते थे. यहां जानवर भी पाल रखे हैं. दोनों की सोमवार सुबह जली हालत में लाश मिली.

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या के बाद शव को जलाने की बात कही जा रही है. बेटे और बहू गांव के मकान में रहते हैं. सुबह खेत में बंधे जानवर घर पहुंचे और उनकी रस्सी कटी दिखी, तब परिजनों को संदेह हुआ. वे खेत पहुंचे तो वहां का नजारा देख सन्न रह गए. एक बेटा गजना में रहता है. वहीं एक बेटा चौरई गांव में रहता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में कोरोना की रफ्तार और तेज, 190 पाजिटिव मामले मिले

एमपी के जबलपुर में कोरोना की रफ्तार और तेज, 190 पाजिटिव मामले मिले

एमपी के जबलपुर में योगेन्द्र ठाकुर भाजयुमो-रुपा राव महिला मोर्चा को महानगर अध्यक्ष बनाया गया

जबलपुर में पर्यटन विकास के साथ साथ कला संवर्धन के लिए काम करुंगा: विनोद गोटिया

जबलपुर डीआरएम कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच अर्ध रात्रि में ट्रैकमैनों के बीच पहुंचे, किया निरीक्षण

Leave a Reply