जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में इन दिनों कड़ाके की ठंड और बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं, ऐसे मौसम में रेलों को ट्रैक पर सही सलामत चलाने तथा ट्रैक की निगरानी करने वाले रेलवे के ट्रैक मैन और गैंगमैन पूरी मुस्तैदी के साथ ट्रैक की रखवाली करने में जुटे हुए हैं, जिसके कारण मंडल में इस विपरीत मौसम में भी सभी ट्रेनें समय पर और सुरक्षित दौड़ रही है. यह बात मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास ने 08 एवं 09 जनवरी की मध्य रात्रि में बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेक की निगरानी करने वाले रेलवे के गैंगमैन और ट्रैक मैन से मिलकर कही.
श्री विश्वास ने मुस्तैदी से ट्रैक की रखवाली करने वाले इन कर्मचारियों को शाबाशी देते हुए आधी रात में बारिश और ठंड की परवाह किए बिना रखवाली करने वाले इन कर्मचारियों की कर्तव्य परायणता पर गर्व महसूस करते हुए मंडल के ट्रेक को सुरक्षित पाया.
डीआरएम श्री विश्वास ने जबलपुर से करेली तक के ट्रैक पर जगह-जगह रुककर ट्रेक की रखवाली करने वाले कर्मचारियों को देखा और इनसे इनकी कार्य कुशलता के साथ उनकी कर्तव्य परायणता की सराहना की. श्री विश्वास ने गत दिवस अर्धरात्रि में अचानक रेलवे ट्रैक तथा उसकी रखवाली करने वाले रेल कर्मचारियों को देखने के लिए रात में सफर किया. वे जगह-जगह रुककर रेलवे लाइन पर रात के अंधेरे में ट्रक को टॉर्च की लाइट से चेक करने वाले उक्त कर्मचारियों से मिले और उनके कर्तव्य परायणता की सराहना की .
उल्लेखनीय है कि अत्यधिक ठंड पडऩे पर लोहे की पांते कभी-कभी सिकुड़ कर फैक्चर का रूप ले लेती है, जिसके कारण रेल दुर्घटना की संभावना हो सकती है. इस स्थिति से निपटने के लिए रेलवे के ट्रैक मैन, गैंगमैन तथा गेटमैन कर्मचारी हमेशा ट्रैक की निगरानी करते हैं, इसी कड़ी में मंडल के ट्रैक को देखने के लिए श्री विश्वास ने ठंड और बरसात की परवाह ना करते हुए. स्वयं ट्रैक पर जाकर कर्मचारियों से भेंट की. रेल कर्मचारी भी अचानक मंडल मुखिया श्री विश्वास को ट्रैक पर अपने सामने पाकर प्रसन्न हो गए तथा उन्होंने रेल ट्रैक की जानकारी उन्हें दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आजादी के 75वें साल पर चलेंगी 75 वंदे भारत ट्रेन, 9 कंपनियों ने दिखाई रुचि, रेलवे की तैयारियां तेज
कोरोना महामारी में जमकर कमाई, रेलवे ने तत्काल, प्रीमियम तत्काल टिकटों से कमाए 511 करोड़ रुपये
झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला, होगा वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
रेलवे में निकली हैं नौकरियां, 10वीं,12वीं और ग्रेजुएशन पास करें आवेदन
Leave a Reply