पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोविड संक्रमण की रोकथाम में लगे हैल्थ वर्क रों, फं्रट लाइन वर्करों व 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को आज से प्रिकॉशन डोज लगा शुरु हो गया है, इसके लिए 60 से ज्यादा बूथ बनाए गए है. प्रिकॉशन डोज के लिए बनी लिस्ट के अनुसार करीब तीन लाख लोगों को यह डोज लगना है. आज विधायक अजय विश्रोई, डाक्टर जितेन्द्र जामदार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी रत्नेश कुररिया, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डाक्टर संजय मिश्रा ने प्रिकॉशन डोज लगवाया है.
बताया गया है कि प्रिकॉशन डोज के पात्र व्यक्तियों को वहीं वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके दोनों डोज उन्हे पहले लगे है, यह डोज सेकेंड डोज के 9 माह या फिर 39 सप्ताह पूरे होने पर हितग्राही को लगाए जा रहे है. आज विधायक अजय विश्नोई एवं समाजसेवी डॉ जीतेन्द्र जामदार को गोलबाजार स्थित नूतन मराठी स्कूल में तथा क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ संजय मिश्रा एवं सीएमएचओ रत्नेश कुररिया को सिविल लाइन स्थित महाकौशल डिस्पेंसरी में प्रिकॉशन डोज लगाया गया . महाकौशल डिस्पेंसरी में कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन लगाने की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी की उपस्थिति में की गई . इसी तरह एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में बनाये गये वैक्सीनेशन सैंटर पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगवाते हुये जिले मे पदस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रिकॉशन डोज लगवाने हेतु आदेशित किया है.
एसपी श्री बहुगुणा ने सभी राजपत्रित अधिकारियों, थानाप्रभारियों को रेडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखे, हर आधा, एक घंटे में सैनेटाईजर का उपयोग करें एवं साबुन पानी से हाथ धोयें, गर्म पानी का गरारा करें एवं गर्म पानी पियें, जब भी घर जायें, पहने हुये कपड़ों को बाहर ही उतार दें, एवं साबुन पानी में भिगो दें तथा साबुन पानी से नहाने के बाद ही घर में प्रवेश करें, इसी प्रकार जब फरियादी थाने आता है मास्क लगाया हुआ हो सुनिश्चित करें तथा उनके भी हाथ साबुन पानी से धुलवायें जायें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में खेत में बने मकान में सो रहे आदिवासी दंपती की जलाकर हत्या
एमपी के जबलपुर में कोरोना की रफ्तार और तेज, 190 पाजिटिव मामले मिले
एमपी के जबलपुर में योगेन्द्र ठाकुर भाजयुमो-रुपा राव महिला मोर्चा को महानगर अध्यक्ष बनाया गया
जबलपुर में पर्यटन विकास के साथ साथ कला संवर्धन के लिए काम करुंगा: विनोद गोटिया
Leave a Reply