पलपल संवाददाता, जबलपुर/बांधवगढ़. एमपी के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाघ के दांत व नाखून बेचने की फिराक में घूम रहे तीन तस्करों को जबलपुर स्ट्राइक फोर्स व वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों ने दबिश देकर पकड़ा है, पकड़े गए तस्करों में दो स्वयं को बरही जिला कटनी का पत्रकार बताते रहे. अधिकारियों द्वारा तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि उक्त नाखून व दांत कहां से लाए है किसने दिए है.
वन अधिकारियों के अनुसार खबर रही कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की कुछ लोग वन्य जीवों के अंग बेचने के लिए लगातार घूम रहे है, इस बात की खबर मिलते ही वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व व टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर के उच्च अधिकारियों द्वारा संयुक्त टीम का गठन कर भेजा गया. तीनों तस्कर मोटर साइकल से जब बहंगमा तिराहा से आगे बढ़ रहे थे, तभी टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी, पहले तो तीनों ने भागने की कोशिश की लेकिन चारों ओर टीम के अधिकारियों की घेराबंदी देखी तो रुक गए, अधिकारियों ने तीनों क ी तलाशी ली तो बाघ के दांत व 13 नाखून मिले है, पकड़े गए तीनों तस्करों में नकुल लोनी, तुकाराम विश्वकर्मा स्वयं को बरही जिला कटनी का पत्रकार बता रहे थे, वहीं तीसरे साथी संतोष कोल है. अधिकारियों ने तीनों को पनपथा रेंज में लाकर पूछताछ शुरु कर दी है कि उक्त नाखून व दांत कहां से लाए है किसने दिए है. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होने की संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के बांधवगढ़ में फिर बाघिन की मौत, 15 दिन में 5 मौत..!
एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में महुआ बीनने गई महिला को हाथियों ने कुचला..!
एमपी के बांधवगढ़ में बाघिन के मुंह से अपने मालिक को बचा लाई भैंस
एमपी का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: शिकार के लिए बाघिन- मादा तेंदुआ में संघर्ष, तेंदुआ की मौत
बांधवगढ़ नेशनल टाइगर रिजर्व: जहां आग लगी वहीं हुई बाघिन की मौत..!
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में लगी भीषण आग, सीएम ने बुलाई आपात बैठक, बोले- वन्य जीवों को नुकसान न हो
Leave a Reply