गोवा में बीजेपी को बड़ा झटका, माइकल लोबो का मंत्री पद से इस्तीफा, विधायकी भी छोड़ी

गोवा में बीजेपी को बड़ा झटका, माइकल लोबो का मंत्री पद से इस्तीफा, विधायकी भी छोड़ी

प्रेषित समय :19:11:54 PM / Mon, Jan 10th, 2022

नई दिल्ली. गोवा में सत्ताधारी पार्टी भाजपा को एक और झटका लगा है. भाजपा सरकार में मंत्री माइकल लोबो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंत्री पद के अलावा माइकल लोबो ने विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया है. अपने पद से इस्तीफा देने के बाद माइकल लोबो ने भाजपा को खरी-खोटी भी सुनाई. उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं है.

उन्होंने ये साफ नहीं किया कि वो किस पार्टी में जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं अन्य राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर रहा हूं. मुझे यकीन है कि कलंगुट निर्वाचन क्षेत्र के लोग मेरे इस फैसले का सम्मान करेंगे और मुझे फिर से मौका देंगे. माइकल लोबो ने भाजपा नेतृत्व पर आरोप लगाए हैं. लोबो ने कहा कि मनोहर पर्रिकर का जो मार्गदर्शन था, वो अब पार्टी में आगे नहीं जा रहा है, उनके समर्थकों को भी दरकिनार कर दिया है.

गोवा में 14 फरवरी को होंगे चुनाव

बता दें कि गोवा में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होगा. 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा का चुनाव 14 फरवरी को एक चरण में होगा. 10 मार्च को पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों की गिनती की जाएगी. गोवा के साथ ही पंजाब और उत्तराखंड में भी एक चरण में 14 फरवरी को मतदान किए जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गोवा में बीजेपी को बड़ा झटका, चुनावों से ठीक पहले मंत्री माइकल लोबो ने पद से दिया इस्तीफा

अभिमनोजः क्या पंजाब में बीजेपी सियासी समीकरण बदलने में कामयाब होगी?

पश्चिम बंगाल में तो नहीं मिली! क्या विधानसभा चुनाव 2022 में न्यूज़ चैनल के सपोर्ट के दम पर बीजेपी को कामयाबी मिलेगी?

यूपी: अखिलेश ने चुनाव आयोग से ही मांग लिया पैसा, बोले- डिजिटल चुनाव प्रचार में बीजेपी हमसे बहुत आगे

अभिमनोजः पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान, चार में बीजेपी और एक में कांग्रेस की सियासी साख दांव पर?

यूपी के उन्नाव में मंच पर पहुंचा किसान और बीजेपी एमएलए जड़ दिया जोर का थप्पड़

Leave a Reply