अभिमनोजः पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान, चार में बीजेपी और एक में कांग्रेस की सियासी साख दांव पर?

अभिमनोजः पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान, चार में बीजेपी और एक में कांग्रेस की सियासी साख दांव पर?

प्रेषित समय :07:35:01 AM / Sun, Jan 9th, 2022

नजरिया. जैसी की संभावना थी, देश में कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान किया गया है.

केंद्रीय चुनाव आयोग इन पांच राज्यों में 7 चरणों में चुनाव कराने जा रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा विधानसभा सीटोंवाले उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, जबकि मणिपुर में दो चरणों में चुनाव के लिए मतदान होगा, तो तीन राज्य- गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में एक ही चरण में मतदान होगा.

खबर है कि उत्तर प्रदेश में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा, जबकि 14 फरवरी को पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में मतदान होगा, तो मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा. नतीजे एकसाथ 10 मार्च 2022 को आएंगे.

इन पांच राज्यों के चुनाव में पंजाब में कांग्रेस की, तो शेष चार राज्यों में बीजेपी की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

सियासी सयानों का मानना है कि इन पांच वर्षों में पांचों राज्यों ने अनेक राजनीतिक रंग देखे हैं, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि नतीजे क्या होंगे, अलबत्ता यह तय है कि इनके नतीजे आगे आने वाले गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की दिशा जरूर दिखाएंगे!

https://eci.gov.in/files/file/13931-press-note-for-the-general-election-to-legislative-assemblies-of-goa-manipur-punjab-uttarakhand-and-uttar-pradesh-2022-reg/

https://palpalindia.com/2022/01/08/UP-assembly-election-dates-announced-voting-in-7-phases-Yogi-Adityanath-astro-political-analysis-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

5 राज्यों में चुनाव तारीखों की हुई घोषणा: 7 चरणों में 5 राज्यों में चुनाव, 10 फरवरी को यूपी से शुरुआत, नतीजे 10 मार्च को

चुनाव से पहले पुलिस महानिदेशक को बदला गया, वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी

जयंत चौधरी नहीं लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, 24 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी रालोद

कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग आज करेगा 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान

सुरक्षा में चूक पर विवाद से विपक्ष का घाटा, चुनावी चर्चा में फिर मोदी फैक्टर

Leave a Reply