अभिमनोजः क्या पंजाब में बीजेपी सियासी समीकरण बदलने में कामयाब होगी?

अभिमनोजः क्या पंजाब में बीजेपी सियासी समीकरण बदलने में कामयाब होगी?

प्रेषित समय :07:13:49 AM / Mon, Jan 10th, 2022

नजरिया. पंजाब विधानसभा चुनाव पर सबकी नजरें हैं, क्योंकि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उनमें यह एकमात्र गैरभाजपाई राज्य है.

पंजाब विधान सभा में कुल 117 सीटें हैं और 2017 में हुए विधान सभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी.

हालांकि, अकाली दल लंबे समय से प्रदेश की सत्ता में था, लेकिन 2017 के चुनावों में केवल 15 सीटें ही जीत पाया था.

मजेदार बात यह है कि इस चुनाव में 20 सीटें जीत कर आम आदमी पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, यह बात अलग है कि अकाली दल का वोट शेयर 25.24 प्रतिशत था, जबकि आम आदमी पार्टी ने 23.72 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था.

कांग्रेस में तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की सियासी जंग का नतीजा यह रहा कि चरणजीत सिंह चन्नी नए मुख्यमंत्री बने और कैप्टन ने अपनी नई पार्टी बनाकर बीजेपी से गठबंधन कर लिया है.

उधर, अकाली दल का अब बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन है, तो पिछले विधान सभा चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर उभरी आम आदमी पार्टी इस बार सत्ता की उम्मीद लेकर आगे बढ़ रही है.

कांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई राजनीतिक पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस अब भारतीय जनता पार्टी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिल कर चुनावी मैदान में उतर रही है.

इतना ही नहीं, किसान आंदोलन में शामिल 22 किसान संगठनों ने भी मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

किसान आंदोलन के बाद बीजेपी के लिए पंजाब प्रश्नचिन्ह बन गया था, लिहाजा बीजेपी की नजरें दो बातों पर फोकस हैं, एक- फिर से पंजाब में अपनी जगह बनाना और दो- कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना.

पीएम मोदी की पंजाब यात्रा के बाद उनके बयान और सुरक्षा में चूक को लेकर सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं, चुनाव के नतीजों के बाद ही यह साफ होगा कि जनता इसे सच्चाई मानती है या राजनीतिक नाटक समझती है?

देखना दिलचस्प होगा कि- क्या पंजाब में बीजेपी सियासी समीकरण बदलने में कामयाब होगी?

https://twitter.com/GureraShekhar/status/1479130021897768961

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1480209491782029317

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में AAP पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा, कार्यकर्ताओं ने लगाए राघव चड्ढा चोर है के नारे

चुनाव से पहले पुलिस महानिदेशक को बदला गया, वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहक सेवाओं पर बढ़ाए चार्ज, 15 जनवरी से होंगे लागू

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक, पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को खत लिखकर कही ये बात

अभिमनोजः क्या पीएम की सुरक्षा में सेंध के मामले में पंजाब सरकार की गलती दिख रही है?

Leave a Reply