क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड का कमाल, बांग्लादेश को 3 दिन में हराया, 2 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड का कमाल, बांग्लादेश को 3 दिन में हराया, 2 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

प्रेषित समय :11:13:44 AM / Tue, Jan 11th, 2022

क्राइस्टचर्च. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश से क्राइस्टचर्च टेस्ट जीत लिया है. न्यूजीलैंड ने ये टेस्ट मैच पारी और 117 रन के बड़े अंतर से जीता.  इसी के साथ दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हो गई. इससे पहले बांग्लादेश ने पहला टेस्ट अपने नाम किया था. वो न्यूजीलैंड में उसकी पहली टेस्ट जीत थी.

माउंड मॉनगनुई में पहले टेस्ट में किए उसके प्रदर्शन को देखते हुए क्राइस्टचर्च में उससे सीरीज जीतने का कमाल करने की उम्मीद की जा रही थी. मौका भी बड़ा था. लेकिन, क्राइस्टचर्च में कीवी खिलाड़ियों के आगे उनकी एक ना चली. ना बल्ले से और ना ही गेंद से. नतीजा ये हुआ कि सिर्फ 3 दिन में ही उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी. उसने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 521 रन बनाकर घोषित की. कीवी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान टॉम लाथम और डेवन कॉनवे ने बनाए. टॉम लैथम ने दोहरा शतक जड़ते हुए 252 रन बनाए तो वहीं डेवन कॉनवे 109 रन  बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड के इस बड़े स्कोर से बांग्लादेश की टीम दो पारियां खेलने के बाद भी पार नहीं पा सकी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Ashes Series: इंग्लैंड ने ड्रॉ करवाया चौथा टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे

जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच: साउथ अफ्रीका 229 पर ऑलआउट, शार्दूल ठाकुर ने लिए 7 विकेट, शमी को दो सफलता

सेंचुरियन टेस्ट मैच: भारत 327 पर आल आउट, अफ्रीकी कप्तान 1 रन पर आउट

मेलबर्न टेस्ट: 68 रनों पर ढेर हुई इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 14 रनों से जीता मैच, सीरीज पर भी कब्जा

भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट: दूसरे दिन तेज बारिश से नहीं शुरू हो सका मैच

Leave a Reply