सेंचुरियन. सेंचुरियन में भारत और सा. अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट का दूसरा दिन का खेल बारिश के चलते अभी तक शुरू नहीं हो सका है. सेंचुरियन में रात भर बारिश हुई थी और अभी भी तेज बारिश जारी है. भारतीय समयानुसार दोपहर 4.15 मिनट पर अंपायर मैदान का मुआयना करने वाले थे, लेकिन अब इंतजार और बढ़ गया है. दिन का पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ चुका है. मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
बारिश बन सकती है विलेन
सेंचुरियन में मौसम खराब है और लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें, तो सोमवार को 7 बजे तक (भारतीय समयानुसार) बारिश होने की संभावना है. वहीं, तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और हवा 18-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. मंगलवार (मैच का तीसरा दिन) को भी बादल छाए रहेंगे.
पहले दिन टीम इंडिया के नाम
मैच का पहला दिन भारत का नाम रहा था. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे. ओपनर केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 के स्कोर पर नाबाद हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
राहुल को मिलना चाहिए क्रेडिट
दूसरे दिन के खेल से पहले मयंक अग्रवाल ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा- मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. अभी तक हमने अच्छी बल्लेबाजी की है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के बाद हम अच्छी शुरुआत करना चाहते थे. राहुल बढिय़ा खेल रहे हैं और कल पूरा दिन बल्लेबाजी करने के लिए उन्हें पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए. हम पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं. हमें पहला घंटा संभलकर खेलना होगा. उम्मीद है कि अज्जू भाई (अजिंक्य रहाणे) और राहुल अपनी साझेदारी जारी रखेंगे.
पहले दिन के स्टार रहे केएल राहुल दूसरे दिन दोहरा शतक बना सकते हैं. वो 122 रन पर नाबाद हैं. आज तक कोई भी भारतीय सलामी बल्लेबाज अफ्रीकी धरती पर दोहरा शतक नहीं जड़ पाया है. साउथ अफ्रीका को दूसरे दिन विकेट की तलाश होगी. पहले दिन अफ्रीकी गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
विराट ने किया निराश
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों खिलाडिय़ों नें पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े थे. मयंक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं, कोहली से सेंचुरियन टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन पहली पारी में वो 35 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर वियान मुल्डर को अपना कैच थमा बैठे.
दोनों टीमें-
भारत- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका- डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में किए 2 बदलाव, स्कॉट बोलांड करेंगे डेब्यू
भारत ने प्रलय मिसाइल का किया सफलतापूर्वक परीक्षण, 24 घंटे में दूसरा टेस्ट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल बने उप कप्तान
दक्षिण अफ्रीका में भारत की राह हुई आसान, स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक दो टेस्ट मैच से बाहर
ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, कमिंस एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट से बाहर, स्मिथ बने कप्तान
Leave a Reply