अभिमनोजः विधानसभा चुनाव- मुख्यमंत्री कोई और पसंद है! जीत कोई और पार्टी रही है?

अभिमनोजः विधानसभा चुनाव- मुख्यमंत्री कोई और पसंद है! जीत कोई और पार्टी रही है?

प्रेषित समय :07:13:27 AM / Tue, Jan 11th, 2022

नजरिया. पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे आया है, जिसमें दो दिलचस्प संकेत हैं....

एक- बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है, क्योंकि उसका समर्थन कम हुआ है, लिहाजा यह देखना होगा कि चार राज्यों में से कितने राज्यों में बीजेपी फिर से सत्ता हांसिल कर पाती है?

दो- पंजाब और उत्तराखंड में लोगों को मुख्यमंत्री तो कांग्रेस के पसंद है, पर सरकार किसी और दल की बन सकती है?  

एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के अनुसार, पंजाब में कांग्रेस के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को 29 फीसदी, भगवंत मान को 23 फीसदी, अरविंद केजरीवाल को 17 फीसदी, सुखबीर सिंह बादल को 15 फीसदी, तो कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्दू को 6 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद कर रहे हैं, जबकि अन्य को 4 फीसदी लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं.

किन्तु मजेदार बात यह है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव में सीटों के लिहाज से आम आदमी पार्टी सबसे  ज्यादा 52-58 सीटें हासिल कर सकती है, वहीं कांग्रेस को 37 से 43 सीटें मिल सकती हैं, तो अकाली दल को 17 से 23 सीटें मिल सकती है, जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतरी बीजेपी को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं.

ऐसी ही मजेदार तस्वीर उत्तराखंड की है, जहां कांग्रेस के हरीश रावत मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बने हुए हैं, सर्वे की माने तो हरीश रावत को 37 फीसदी, पुष्कर सिंह धामी को 29 फीसदी, अनिल बलूनी को 18 फीसदी, कर्नल कोठियाल को 9 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं.  

लेकिन, सीटों के हिसाब से उत्तराखंड में बीजेपी, कांग्रेस से आगे है, 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 31 से 37 सीटें, कांग्रेस को 30 से 36, आम आदमी पार्टी 2 से 4 और अन्य कों 0 से 1 सीट मिल सकती है.

वैसे तो गोवा चुनाव जीते कोई भी, सरकार किसकी बनती है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा, सर्वे पर भरोसा करें तो गोवा की कुल 40 सीटों में से बीजेपी को 19-23 सीटें मिल सकती हैं, आम आदमी पार्टी को 5-9 सीटें, जबकि कांग्रेस को 4-8 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं.

सर्वे के अनुसार, मणिपुर में कांटे का मुकाबला होगा, बीजेपी 23 से 27 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस को 22 से 26 सीटें मिल सकती हैं, तो एनपीएफ को 2 से 6 सीटें और अन्य को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं.

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ पहली पसंद हैं, जिन्हें 43 फीसदी लोग बतौर मुख्यमंत्री पसंद कर रहे हैं, जबकि अखिलेश यादव को 34 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद कर रहे हैं, तो मायावती को 14 फीसदी लोग और प्रियंका गांधी को 4 फीसदी लोग बतौर मुख्यमंत्री पसंद कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश चुनाव में सीटों के नजरिए से देखें तो बीजेपी गठबंधन को 223 से 235 सीटें, समाजवादी पार्टी को 145 से 157 सीटें, बीएसपी को 8 से 16 सीटें, कांग्रेस को 3 से 7 सीटें, जबकि अन्य को 4 से 8 सीटें मिल सकती हैं.

सियासी सयानों का मानना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जहां कांग्रेस को एक राज्य फिर से हांसिल करना है, वहीं बीजेपी के समक्ष चार राज्यों में जीत दर्ज कराने की चुनौती है, इसलिए यदि जनता ने बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर वोट डाले तो नतीजे सर्वे से अलग भी हो सकते हैं?

https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1480579704130256896

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1480556534392242177

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजााब: अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में हुईं शामिल

कोटा में बीजेपी विधायक के सामने जूतमपैजार, चुनाव हारी हुई महिला प्रत्याशी ने नेता को चप्पलों से पीटा

यूपी चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, विधायक राधा कृष्ण शर्मा ने थामा सपा का दामन

गोवा में बीजेपी को बड़ा झटका, चुनावों से ठीक पहले मंत्री माइकल लोबो ने पद से दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में तो नहीं मिली! क्या विधानसभा चुनाव 2022 में न्यूज़ चैनल के सपोर्ट के दम पर बीजेपी को कामयाबी मिलेगी?

Leave a Reply