अमेरिका में डॉक्टर्स का चमत्कार, मरीज को लगाया सुअर का दिल, 7 घंटे चली सर्जरी

अमेरिका में डॉक्टर्स का चमत्कार, मरीज को लगाया सुअर का दिल, 7 घंटे चली सर्जरी

प्रेषित समय :15:14:08 PM / Tue, Jan 11th, 2022

मैरीलैंड. अमेरिका के डॉक्टरों ने बड़ा कारनामा करते हुए जेनेटिकली मॉडिफाइड सुअर के दिल को 57 साल के बुजुर्ग के शरीर में ट्रांसप्लांट किया है. यह ऐतिहासिक सर्जरी शुक्रवार को की गई. यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल के डॉक्टरों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है. डॉक्टरों ने बताया कि 7 घंटे तक चली सर्जरी के बाद मरीज की हालत में सुधार हो रहा है. हालांकि, ये ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा या नहीं इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

मैरीलैंड रहने वाले डेविड बेनेट लंबे वक्त से हार्ट प्रॉब्लम का सामना कर रहे थे. परेशानी ज्यादा बढऩे पर आखिरी ऑप्शन के तौर पर सुअर का दिल ट्रांसप्लांट करने का प्लान बनाया गया. जब डेविड बेनेट को इस बारे में बताया गया तो उनका कहना था कि मेरे सामने दो ही ऑप्शन हैं मौत या फिर ट्रांसप्लांट. यह अंधेरे में तीर चलाने की तरह है, लेकिन मैं जीना चाहता हूं.

हमें हर दिन नई जानकारी मिल रही है

सर्जरी करने वाले डॉ. बार्टली ग्रिफिथ ने कहा कि इस सर्जरी के बाद हमें हर दिन नई जानकारी मिल रही है. हम इस ट्रांसप्लांट के फैसले से काफी खुश हैं. मरीज से चेहरे पर मुस्कान देखकर अच्छा लग रहा है. हालांकि, सुअर के हार्ट के वॉल्व का भी इंसानों के लिए दशकों से सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया जाता रहा है.
डॉक्टरों के मुताबिक, अगर यह सर्जरी सफल हो जाती है तो ये विज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ा चमत्कार होगा. इसके साथ ही सालों से जानवरों के अंगों को इंसानी शरीर में ट्रांसप्लांट करने की खोज में एक बड़ा कदम साबित होगा. ट्रांसप्लांट के बाद सुअर का दिल ठीक तरह से काम कर रहा है. फिलहाल डेविड बेनेट को हार्ट-लंग बाइपास मशीन पर रखा गया है. यहां पर डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. अगले कुछ हफ्ते उनके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.

आखिर सुअर का दिल ही क्यों?

ऑर्गन ट्रांसप्लांट की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुअर का दिल इंसान में ट्रांसप्लांट करने के लिए उपयुक्त होता है, लेकिन सुअर के सेल्स में एक अल्फा-गल शुगर सेल होता है. इस सेल को इंसान का शरीर एक्सेप्ट नहीं करता है, इस वजह से मरीज की मौत भी हो सकती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए ही पहले सुअर को जेनेटिकली मॉडिफाइ किया गया.

एफडीए ने इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी

दुनिया भर की कई बायोटेक कंपनियां ह्यूमन ट्रांसप्लांटेशन के लिए सुअर के अंगों का विकास कर रही हैं. इस ऑपरेशन में इस्तेमाल किया गया दिल भी यूनाइटेड थेरेप्यूटिक्स की सहायक कंपनी रेविविकोर से आया था. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए), जो जेनोट्रांसप्लांटेशन एक्सपेरिमेंट की देखरेख करता है उसने इमरजेंसी यूज के तहत इस ट्रांसप्लांट को मंजूरी दी थी.

1984 में बबून का दिल ट्रांसप्लांट किया गया

मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. मुहम्मद मोहिउद्दीन का कहना है कि अगर यह सर्जरी सफल हुई तो लाखों लोगों के लिए उम्मीद की एक नई रोशनी होगी. हालांकि, इससे पहले जब इस तरह के ट्रांसप्लांट किए गए तो वो सफल नहीं रहे. 1984 में एक बच्चे के शरीर में बबून (बंदर की एक प्रजाति) का दिल ट्रांसप्लांट किया गया था, लेकिन वह बच्चा सर्जरी के बाद सिर्फ 21 दिन ही जिंदा रह पाया था. यूनिवर्सिटी के हेल्थ ऑफिसर डॉ. डेविड क्लासेन ने कहा- इस जेनोट्रांसप्लांटेशन को हम एक बड़ी घटना के तौर पर मार्क कर सकते हैं, लेकिन यह एक अस्थाई कदम है.

अमेरिका में 1 से ज्यादा लोगों को ऑर्गन ट्रांसप्लांट का इंतजार

अमेरिका में फिलहाल लगभग 1.10 लाख लोग ऑर्गन ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे हैं. अमेरिका में हर साल 6000 से ज्यादा मरीजों की मौत ऑर्गन ट्रांसप्लांट नहीं होने की वजह से हो जाती है. वहीं, यूनाइटेड नेटवर्क फॉर ऑर्गन शेयरिंग के मुताबिक, पिछले साल अमेरिका में 3800 से ज्यादा रिकॉर्ड हॉर्ट ट्रांसप्लांट किए गए थे.

न्यूयॉर्क में सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट की गई

पिछले साल सितंबर में, न्यूयॉर्क के एनवाईयू लैंगोन हेल्थ सेंटर में कुछ रिसर्चर इसी तरह का एक एक्सपेरिमेंट किया था. इसमें डॉक्टरों ने अस्थाई तौर पर एक सुअर की किडनी को एक मरे हुए इंसान के शरीर में ट्रांसप्लांट किया था. न्यूयॉर्क में रिसर्च टीम के एक्सपेरिमेंट को लीड करने वाले डॉ. रॉबर्ट मोंटगोमरी का कहना है कि मैरीलैंड में किया गया ट्रांसप्लांट हमारे रिसर्च को अगले लेवल पर ले गया है. यह एक बड़ी कामयाबी है. मैं खुद जेनेटिकली हार्ट प्राब्लम का सामना कर रहा हूं, इस खबर का पता चलने के बाद मैं काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन बॉब सगेट की संदिग्ध हालात में मृत्यु, होटल के कमरे में मिली लाश

20 साल पहले मुफ्त में दी मूंगफली का कर्जा अमेरिका से आकर भाई-बहन ने चुकाया, यह है पूरी कहानी

अमेरिका के मिसीसिपी में नए साल के मौके पर हुई पार्टी में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत

रूस ने अगर यूक्रेन पर किया हमला तो इसका जवाब देगा अमेरिका : बाइडेन

दंगल टीवी के सीरियल रक्षाबंधन के कलाकारों से मिलने अमेरिका से आए फैंस

Leave a Reply