चोट के कारण आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे टॉम करेन, करीब पांच महीने तक क्रिकेट से रहेंगे दूर

चोट के कारण आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे टॉम करेन, करीब पांच महीने तक क्रिकेट से रहेंगे दूर

प्रेषित समय :10:34:05 AM / Wed, Jan 12th, 2022

नई दिल्ली. इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करेन पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के कारण कम से कम जून के अंत तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. फ़्रैक्चर का पता चलने के बाद टॉम करेन अब आगामी आईपीएल और काउंटी सत्र के शुरुआती मैचों में पहले दो महीनों तक हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी सक्सिर्स की तरफ से बिग बैश लीग (बीबीएल) खेल रहे टॉम करेन के टीम मैनेजमेंट के अनुसार, "पीठ में परेशानी के कारण करेन  इस सीजन के चार मैच नहीं खेल पाए थे, इसके बाद वह लंदन लौट गए. लंदन लौटने के बाद आगे के स्कैन से पुष्टि हुई कि उनकी पीठ में स्ट्रेस फ़्रैक्चर हुआ है." करेन  काउंटी टीम सरे  की ओर से खेलते हैं. सरे टीम मैनेजमेंट ने यह बयान जारी किया है कि करेन को चोट लगी है. साथ ही क्लब ने कहा, "वह अब सरे  के मेडिकल स्टाफ के मार्गदर्शन में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे." करेन  2018 से आईपीएल में शामिल होते आए हैं.  हालांकि 2022 सीजन में वह अपनी चोट के कारण किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भी करेन का नाम इंग्लैंड की टीम में नहीं था, जो 22 जनवरी से शुरू हो रहा है. सरे टीम मैनेजमेंट ने अनुमान लगाया है कि वह "वाइटलिटी ब्लास्ट की शुरुआत से पहले क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे", जो 25 मई से शुरू होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

U19 World Cup: भारत ने वॉर्मअप मैच में दिखाया जलवा, वेस्ट इंडीज 108 रन से हारा

Ashes Series: इंग्लैंड ने ड्रॉ करवाया चौथा टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे

जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच: साउथ अफ्रीका 229 पर ऑलआउट, शार्दूल ठाकुर ने लिए 7 विकेट, शमी को दो सफलता

सेंचुरियन टेस्ट मैच: भारत 327 पर आल आउट, अफ्रीकी कप्तान 1 रन पर आउट

मेलबर्न टेस्ट: 68 रनों पर ढेर हुई इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 14 रनों से जीता मैच, सीरीज पर भी कब्जा

Leave a Reply