पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम मचला पनागर में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने युवक का कटा हुआ सिर गेंहू क ी फ सल के बीच बीच देखा, खेत में खून से लथपथ कटा हुआ सिर मिलने की खबर से गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद धड़ की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने युवक की हत्या कर सिर को खेत मेें फेंका है, जांच चल रही है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
पुलिस के अनुसार ग्राम मचला निवासी नरेश कुमार पिता इंद्रकुमार मिश्रा उम्र 37 वर्ष गांव में अकेला ही रहता था, जो दो-तीन दिन से किसी को दिखा नहीं, आज घर के पास ही एक खेत नरेश का खून से लथपथ कटा हुआ सिर देखा तो स्तब्ध रह गए, नरेश का कटा हुआ सिर मिलने की खबर पाते ही आसपास के ग्रामीणजन एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही, ग्रामीणों का कहना था कि किसी ने नरेश की हत्या कर सिर खेत में फेंक दिया है, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद धड़ की तलाश शुरु कर दी है, पुलिस द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि नरेश मिश्रा अकेला ही रहता था, जिसकी शादी नहीं हुई थी लेकिन कोई महिला उसके साथ रहती थी, घटना के बाद से वह महिला भी लापता है. पुलिस द्वारा परिजनों व गांव के लोगों ने अलग अलग बिन्दुओं पर पूछताछ कर रही है.
बरगी नहर में युवक की लाश मिलने से सनसनी-
इसी तरह चरगवां के ग्राम घुघरी स्थित बरगी बांध की नहर में आज एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, युवक की लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई लेकिन किसी ने पहचान नहीं की. पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के लगभग है, जो कत्था कलर का गलाबंद ,नीली जरकिन, चैक वाली शर्ट, काला पैंट, नीले रंग के बंध वाले जूते पहने है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में आज भी मिले कोरोना के 210 संक्रमित..!
जबलपुर मंडल की 5 यात्री गाडिय़ों में रेलवे ने मासिक सीजन टिकट सुविधा प्रारंभ
जबलपुर में गवाही बदलने के लिए आरोपियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने से युवक ने की आत्महत्या..!
Leave a Reply