BRO का बड़ा फैसला, वोटिंग के लिए हेलीकॉप्टर से लाए जाएंगे चीन सीमा पर सड़क निर्माण में लगे मजदूर

BRO का बड़ा फैसला, वोटिंग के लिए हेलीकॉप्टर से लाए जाएंगे चीन सीमा पर सड़क निर्माण में लगे मजदूर

प्रेषित समय :18:29:24 PM / Thu, Jan 13th, 2022

पिथौरागढ़. भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण के काम में लगे श्रमिकों को इस साल उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा मतदान केंद्रों तक लाया जाएगा. एक बीआरओ अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी. भारी बर्फबारी को देखते हुए बीआरओ ने ये फैसला लिया है.

बीआरओ के डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर के सिल्वा ने बताया कि हमने मतदान के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में काम करने वाले लोगों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा प्रदान कर का फैसला लिया है. अब तक हमारे रिकॉर्ड के अनुसार 100 ऐसे लोग हैं, जिन्हें ये सुविधा दी जाएगा. अगर वहां ज्यादा लोग हुए तो उन्हें भी ये सुविधा दी जाएगी.

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 3400 मीटर की ऊंचाई पर चीन सीमा को मिलाम-लास्पा से जोड़ने वाली वाली सड़क के निर्माण में बड़ी संख्या में मजदूर लगे हुए हैं. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने आज सुबह बताया कि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी गांव और उसके आसपास के इलाकों में छह फुट तक बर्फबारी हुई है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोलकाता नगर निगम चुनाव: वोटिंग के दौरान फेंके बम, एक का पैर उड़ा, तीन घायल

अभिमनोजः क्रॉस वोटिंग! क्या यूपी का सियासी समीकरण बदल रहा है?

बिहार पंचायत चुनाव: दरभंगा एसएसपी के काफिले पर पत्थरबाजी, वोटिंग के दौरान कर रहे थे गश्त

बंगाल और तमिलनाडु सहित 5 राज्यों में राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव का एलान, चार अक्टूबर को होगी वोटिंग

छह जिलों में आज पहले चरण की वोटिंग, कांग्रेस की साख दांव पर

Leave a Reply