जयपुर. राजस्थान में साल 2020 में हुए 20 जिलों के पंचायतीराज चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था. अब 6 जिलों में हो रहे पंचायतीराज चुनाव में भी कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर है. गुरुवार को 25 पंचायत समितियों में पहले चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी. इसमें 4 मंत्रियों, 6 कांग्रेस विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों की परीक्षा होगी. आज जिन पंचायत समितियों में मतदान होने जा रहा है उसमें सीएम गहलोत के विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में आने वाली मंडोर पंचायत समिति भी शामिल है. सरकार के कामकाज के लिहाज से सीएम गहलोत और पार्टी अध्यक्ष के नाते गोविन्द सिंह डोटासरा की प्रतिष्ठा भी इन चुनावों से जुड़ी है. पहला चरण इसलिए भी खास है कि 25 पंचायत समितियों में से 16 पंचायत समितियां कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में हैं.
इसके अलावा तीन पंचायत समितियां कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में आती हैं. ऐसे में जहां कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित विधायक हैं वहां अगर कांग्रेस का प्रधान नहीं बनता है तो सवाल सीधे तौर पर विधायकों के पर ही खड़े होंगे. हालांकि पार्टी चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने जीत का दावा किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान के जालोर में पानी टंकी निर्माण के दौरान मिट्टी ढही, 5 की मौत
राजस्थान के नागौर में दो कारों के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत और चार घायल
राजस्थान के दौसा में बना था लाल किले पर फहराया गया पहला तिरंगा!
राजस्थान मदरसा कानून पर HC ने केंद्र और राज्य सरकार को भेजा नोटिस, 4 हफ्तों में मांगा जवाब
Leave a Reply