नई दिल्ली. देश में कोरोना वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार जारी है. 15 से 18 आयु-वर्ग के किशोर भी वैक्सीन लगाने को लेकर काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. 3 जनवरी से इन आयु-वर्गों के लिए शुरू हुए टीकाकरण में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा किशोरों का वैक्सीन लगाई गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस पर खुशी जताई है.
मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए कहा कि युवा भारत में जिम्मेदारी और उत्साह की महान भावना. 15-18 आयु-वर्ग के 3 करोड़ से ज्यादा युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. मैं योग्य युवा दोस्तों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें.
देश में बुधवार को कोविड-रोधी टीके की 66 लाख से अधिक खुराक दी गईं, इसके साथ ही देश में अब तक टीके की 154.5 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच बुधवार को अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और स्वास्थ्य कर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे के कर्मियों सहित 26,19,670 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक दी गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत के वैक्सीनेशन अभियान के लिए बड़ा दिन, आज से स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को लगेगी बूस्टर डोज
सिटीग्रुप बैंक कर्मचारियों ने 14 जनवरी तक वैक्सीन नहीं लगाई तो नौकरी से बाहर होंगे
2 करोड़ से ज्यादा बच्चों को लगी वैक्सीन की पहली डोज, कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 150.61 करोड़ के पार
स्वरा भास्कर को डबल वैक्सीन लेने के बाद हुआ कोरोना, हुईं आइसोलेट
बच्चों के वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही, नालंदा में दो किशोरों को लगा दी गलत वैक्सीन, दहशत में परिवार
Leave a Reply