-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो मकर संक्रांति होती है.
* यह इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि इस दौरान सूर्यदेव उत्तरायण हो जाते हैं.
* इसीलिए मकर संक्रांति का दिन दान-पुण्य के लिए सर्वोत्तम अवसर माना जाता है.
* सूर्य के मकर राशि में प्रवेश पर विभिन्न राशियों पर विविध प्रभाव होते हैं लेकिन जन्म कुंडली में सूर्य के शुभत्व के आधार पर इन प्रभावों में कमी-वृद्धि संभव है.
* मेष... दसवें भाव में सूर्य का प्रवेश कार्यस्थल पर सतर्कता के साथ सुखद् है. पद-पदोन्नति के उत्तम अवसर मिलेंगे.
* वृषभ... नवम भाव में सूर्य का प्रवेश गुरु और बुजुर्गों के आशीर्वाद से भाग्योदय के संकेत दे रहा है. धर्मकर्म के क्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा.
* मिथुन... स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, खानपान पर ध्यान दें. आर्थिक मामले परेशान कर सकते हैं लेकिन धैर्य से कार्य करें.
* कर्क... सातवें घर में सूर्य का प्रवेश, जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद से बचें. सकारात्मक सोच रखें, साझेदार से लाभ संभव.
* सिंह... छठे घर में सूर्य का प्रवेश ऋण-रोग-शत्रु से मुक्ति दिला सकता है लेकिन इनसे सतर्क रहें. लंबी यात्रा संभव.
* कन्या... गोचर का पांचवा सूर्य शोध जैसे विशेष कार्य के लिए उत्तम अवसर प्रदान करेगा. कार्य-व्यवसाय में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रयास करें.
* तुला... सूर्य का गोचर अनुकूल रहेगा. पहले किए गए कार्य-प्रयासों का लाभ मिल सकता है. भौतिक सुख की प्राप्ति.
* वृश्चिक... तीसरे भाव में सूर्य पराक्रम बढ़ाएगा. पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं. भाई-बंधुओं से सद्भाव बनाए रखें नहीं तो कष्ट संभव.
* धनु... सूर्य का गोचर आर्थिक मामलों में सतर्क रहने और भाई-बंधुओं से मिलकर चलने का संकेत दे रहा है. धैर्य रखें, जल्दी ही समय में सुधार होगा.
* मकर... सूर्य के राशि में प्रवेश से नई ऊर्जा का संचार होगा लेकिन सतर्क रहना बेहद जरूरी. शुभत्व वृद्धि के लिए सूर्योपासना करे.
* कुंभ... बारहवां सूर्य विदेश में पद-प्रतिष्ठा दिलाने में सहायक लेकिन खर्च के मामले में सतर्क रहें. व्यस्तता बढ़ेगी लेकिन विरोधियों से सतर्क रहें.
* मीन... सूर्य का गोचर शुभ. कार्य-व्यवसाय में लाभप्रद, स्वास्थ्य के लिए उत्तम.
मकर संक्रांति पर नहीं कर सकेंगे गंगा स्नान, उत्तराखंड सरकार ने लगाई रोक
ज्योतिष में सूर्य, चन्द्र और गुरु का बहुत ज्यादा महत्व है!
जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से जनवरी 2022 का मासिक राशिफल
अंक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2022 का भविष्यफल
Leave a Reply