आंध्र प्रदेश: बालाजी के मंदिर में एकादशी के दिन श्रद्धालुओं का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

आंध्र प्रदेश: बालाजी के मंदिर में एकादशी के दिन श्रद्धालुओं का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

प्रेषित समय :10:49:45 AM / Fri, Jan 14th, 2022

तिरुपति. आंध्र प्रदेश के तिरुपति के तिरुमाला पर्वतों पर स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में श्रद्धालुओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. गुरुवार के दिन बैकुंठ एकादशी के अवसर पर मंदिर का उत्तरी द्वार खोला जाता है, जिसे वैकुंठ द्वार कहा जाता है, बैकुंठ द्वार से भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी का दर्शन करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु आए हुए थे, श्रद्धालुओं का आरोप है कि विशेष टिकट के अनुसार उनका दर्शन दोपहर 12 से 1 बजे तक होना था, मगर उन्हें रात के 8 बजे भगवान का दर्शन कराया गया.

श्रद्धालुओं का आरोप है कि वीआईपी श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने के लिए उन्हें एक हॉल में बंद रखा गया, दोपहर 1 बजे की जगह रात के 8 बजे दर्शन कराया गया. इतने घंटे उनके छोटे छोटे बच्चों के साथ उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा, बच्चे भूख से रो रहे थे. उन्हीं में से एक श्रद्धालु ने कहा, कितनी शिकायत करने पर भी कोई सुनने वाला नहीं था. काफी संख्या में परेशान शृद्धालु ने टिटीडी के अधिकारियों के खिलाफ डाउन-डाउन के नारे लगाए और मंदिर के प्रवेश द्वार के पास पहुंचते ही धरने पर बैठ गए.

विरोध प्रकट कर रहे श्रद्धालुओं को पुलिस पकड़ कर ले गई. दूसरे श्रद्धालु ने पुलिस और मंदिर के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की. बता दें लॉकडाउन के बाद दोबारा खोलने के बाद यह पहली बार था कि हुंडी की आय एक दिन में 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गई थी. एक विज्ञप्ति में, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने कहा था कि शनिवार को मंदिर के अंदर 13,486 भक्त थे और रविवार को उनके द्वारा दान किए गए धन की गिनती की गई थी. तिरुमाला भगवान बालाजी मंदिर ने एक दिन में 1.02 करोड़ रुपये की हुंडी आय प्राप्त की. पोस्ट लॉकेशन के दोबारा खोलने के बाद यह पहली बार था कि हुंडी की आय एक दिन में 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गई थी.

वेंकटेश्वर बालाजी को चढ़ावे में ही मोटे तौर पर 200 करोड़ रुपये महीने आते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते देशव्‍यापी लॉकडाउन की वजह से मंदिर की यह मोटी कमाई पूरी तरह से रुक गई थी. इसके बावजूद भगवान वेंकटेश्वर के आशीर्वाद से तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने अब तक हुए 400 करोड़ रुपये के नुकसाने के बावजूद मंदिर में काम करने वाले सभी तरह के 23,000 स्टाफ को कम से कम तीन महीने तक पूरी सैलरी और पेंशन दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में राहत: पॉजिविटी रेट स्थिर, मामले कम हुए तो प्रतिबंधों से मिल सकती है राहत

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में कम हुई कोरोना की रफ्तार, होम आइसोलेशन वालों के लिए चलेगी ऑनलाइन क्लास

दिल्ली: मास्क नहीं पहन रहे लोग, 90 लाख रुपये जुर्माना वसूला, 500 एफआईआर दर्ज

Delhi Corona Update: DDMA का आदेश, दिल्ली के सभी निजी दफ्तर होंगे बंद

दिल्ली में रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर पाबंदी, बार पर भी लगी रोक, कोरोना के बढ़ते मामलों का असर

Leave a Reply