जलपाईगुड़ी. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार की देर शाम बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस 15633 (अप लाइन) की कई बोगियां पटरी से उतर गई. एक आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, हादसे में अब तक 9 यात्रियों की मौत हो चुकी है, वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं, आज घटनास्थल के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रवाना हो गए हैं. ये हादसा उस वक्त हुआ जब बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस पटना से गुवाहाटी जा रही थी.
मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉन बारला ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया. जॉन बारला ने बताया, लोगों को रेस्क्यू करके विभिन्न अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है. 9 लोगों की मौत हुई है और 36 लोग घायल हैं.
इससे पहले पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है. भारतीय रेलवे की तरफ से हादसे में मारे गए मृतकों को 5 लाख रुपये के मुआवजे की राशि का ऐलान किया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25,000 रुपये की राशि दी जाएगी. पटना जंक्शन के मुख्य रिजर्वेशन सुपरवाइजर राजेश कुमार ने बताया है कि बिहार गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में पटना जंक्शन से 98 और मोकामा से 3 और बख्तियारपुर से 2 लोग सवार हुए थे.
रेलवे की तरफ से जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर
रेलवे हेल्पलाइन नंबर - 03612731622, 03612731623
रेलवे हेल्पलाइन नंबर - 03564 255190, 050 34666
गुवाहाटी हेल्पलाइन नंबर 0361-273162, 2731622, 2731623
गुवाहाटी-बीकानेर डिरेलमेंट: हेल्पलाइन नंबर-
1. पटना जंक्शन - 9341506016
2. पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.- 7388898100
3. दानापुर- 7759070004
4. सोनपुर- 9771429999
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दरभंगा को मिला एक और एक्सप्रेस वे, यूपी और बंगाल जाना होगा आसान
बंगाल की स्पेशल चिंगरी मलाई करी
इंडिगो ने मुंबई और दिल्ली से बंगाल के लिए फ्लाइट पर लगाई रोक
Leave a Reply