लिस्टिंग के बाद पहली बार 1,000 रुपये के नीचे लुढ़का पेटीएम का शेयर, निवेशकों को 70,000 करोड़ का नुकसान

लिस्टिंग के बाद पहली बार 1,000 रुपये के नीचे लुढ़का पेटीएम का शेयर, निवेशकों को 70,000 करोड़ का नुकसान

प्रेषित समय :12:45:12 PM / Fri, Jan 14th, 2022

नई दिल्‍ली. पेटीएम के निवेशकों को शुक्रवार को जबरदस्त झटका लगा. पेटीएम का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद पहली बार 1,000 रुपये के नीचे जा लुढ़का. पेटीएम का शेयर 995 रुपये तक जा लुढ़का. सुबह शेयर बाजार के खुलने के कुछ देर बाद पेटीएम के शेयर में भारी बिकवाली आई और ये 1,000 रुपये के नीचे लुढ़कते हुए 995 रुपये तक जा गिरा. हालांकि इस निचले स्तर से पेटीएम के शेयर में खरीदारी लौटी.

दरअसल जब से पेटीएम के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई है तब से इसके वैल्यूएशन में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है. ब्रोकरेज हाउस के डाउनग्रेड करने के बाद से पेटीएम के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 70,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आ चुकी है.  शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले पेटीएम का आईपीओ प्राइस के हिसाब से मार्केट वैल्यू 1.39 लाख करोड़ रुपये था और आज उसका मार्केट कैप घटकर 69000 करोड़ रुपये रह गया है

आपको बता दें पेटीएम 2150 रुपये प्रति शेयर के रेट पर आईपीओ इतिहास का सबसे बड़ा 18,800 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी. शेयर की लिस्टिंग के बाद से ही शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी है. हाल ही में कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा पेटीएम के शेयर की इस दशा के लिए गलत समय पर आईपीओ लाने को जिम्मेदार ठहराया है. पेटीएम के शेयर में गिरावट की वजह है ब्रोकरेज हाउसेज Macquarie Capital का पेटीएम के शेयर को लेकर नया टारगेट.

विदेशी ब्रोकरेज हाउस Macquarie Capital ने पेटीएम के शेयर में और गिरावट की आशंका जाहिर की है. Macquarie Capital ने पेटीएम के टारगेट को घटाकर 900 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. जो मौजूदा इश्यू प्राइस से 58 फीसदी कम है. इससे पहले Macquarie ने पेटीएम के टारगेट को घटाकर 1200 रुपये कर दिया था.  Macquarie के मुताबिक पेटीएम का बिजनेस मॉडल में दिशा का अभाव है. उसके मुताबिक पेटीएम के लिये मुनाफा बनाने बड़ी चुनौती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में आज भी तेजी जारी, हरे निशान में बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर मार्केट में बढ़त जारी: सेंसेक्स 533 पॉइंट्स बढ़कर 61150 पर बंद, वोडाफोन 9.39% बढ़ा, पेटीएम 3.35% गिरा

शेयर मार्केट: 221 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 60616 पर बंद, कॉफी डे 20% बढ़ा, मार्केट कैप पहली बार 275 लाख करोड़ के ऊपर

शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 52 अंक चढ़कर 60450 के करीब

शेयर मार्केट में उछाल: निफ्टी 18 हजार के पार, 651 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 60395 पर बंद

Leave a Reply