शेयर मार्केट: 221 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 60616 पर बंद, कॉफी डे 20% बढ़ा, मार्केट कैप पहली बार 275 लाख करोड़ के ऊपर

शेयर मार्केट: 221 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 60616 पर बंद, कॉफी डे 20% बढ़ा, मार्केट कैप पहली बार 275 लाख करोड़ के ऊपर

प्रेषित समय :16:32:22 PM / Tue, Jan 11th, 2022

मुंबई. हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 221 पॉइंट्स बढ़कर 60,616 पर और निफ्टी 52 अंक बढ़कर 18,055 पर बंद हुआ. वोडाफोन आइडिया 20.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे टॉप लूजर रहा. कॉफी डे एंटरप्राइजेज का शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर टॉप पर रहा.

मार्केट कैप रिकॉर्ड स्तर पर

इसी के साथ लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बाजार बंद होने के बाद पहली बार 275.27 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इससे पहले 18 अक्टूबर 2021 को बाजार 274.69 लाख करोड़ करोड़ रुपए के साथ बंद हुआ था. वोडाफोन का शेयर आज इसलिए टूटा, क्योंकि कंपनी ने सरकार को कर्ज के बदले शेयर देने का निर्णय ले लिया. इससे सरकार की हिस्सेदारी 35.8त्न हो जाएगी. जबकि कॉफी डे का शेयर इसलिए बढ़ा क्योंकि कंपनी ने कर्ज में कमी करने की योजना बनाई है.

53 अंक नीचे खुला बाजार

सेंसेक्स आज सुबह 53 अंक नीचे 60,342 पर खुला था. दिन में इसने 60,689 का ऊपरी और 60,281 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 शेयर्स में से 12 शेयर्स गिरावट में और 18 बढ़त में कारोबार किए. गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में टाटा स्टील आज 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है. बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इँडसइंड बैंक में गिरावट रही.

मारुति, एशियन पेंट्स गिरावट में

इनके अलावा आईटीसी, एशियन पेंट्स, विप्रो और बजाज फिनसर्व भी गिरावट में रहे. बढऩे वाले प्रमुख शेयर में आईटीसी, अल्ट्राटेक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, एचसीएल टेक और पावरग्रिड हैं. सेंसेक्स के 775 शेयर अपर सर्किट में और 191 लोअर सर्किट में थे. इसका मतलब यह है कि एक दिन में इन शेयर्स में इससे ज्यादा की न तो बढ़त हो सकती है, न गिरावट.

निफ्टी भी बढ़त में

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंक ऊपर 18,055 पर बंद हुआ है. यह 17,997 पर खुला था. दिन में 18,081 का ऊपरी और 17,964 का निचला स्तर बनाया. इसके 50 स्टॉक में से 25 बढ़त में और 24 गिरावट में रहे. निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स गिरावट में रहा. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स बढ़त में रहा.

टाटा स्टील में 3 प्रतिशत की गिरावट

इसके गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में टाटा स्टील, जेएसडबलू स्टील, कोल इंडिया, भारत पेट्रोलियम और बजाज फाइनेंस हैं. बढऩे वाले स्टॉक में टाटा कंज्यूमर, एचडीएफसी, एसबीआई लाइफ, अल्ट्राटेक और अन्य हैं. इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 651 पॉइंट्स बढ़कर 60,395 पर बंद हुआ. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 274.72 लाख करोड़ रुपए रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190 अंक ऊपर 18,003 पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 142 पॉइंट्स बढ़ कर 59744 पर बंद, ऊपरी लेवल से 386 अंक टूटा

शेयर मार्केट में साल के तीसरे कारोबारी दिन भी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

शेयर मार्केट में दूसरे दिन भी तेजी, निफ्टी-सेंसेक्स दोनों सरपट दौड़े

शेयर मार्केट में नये साल का जश्न: सेंसेक्स 929 पॉइंट्स बढ़कर 59183 पर बंद, निवेशकों की संपत्ति 4 लाख करोड़ बढ़ी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरकर 57806 पर बंद, एसबीआई, आईटीसी टूटे

Leave a Reply