अभिमनोजः ऐन मौके पर सियासी भाग्य ने सीएम योगी को सबसे सुरक्षित सीट तक पहुंचा दिया है?

अभिमनोजः ऐन मौके पर सियासी भाग्य ने सीएम योगी को सबसे सुरक्षित सीट तक पहुंचा दिया है?

प्रेषित समय :20:58:17 PM / Sun, Jan 16th, 2022

नजरिया. कुछ समय से यह सवाल सियासी चर्चाओं में था कि सीएम योगी आदित्यनाथ कहां से यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे?

इसके जवाब में- अयोध्या और मथुरा खासे चर्चा में थे, लेकिन ऐन मौके पर सियासी भाग्य ने सीएम योगी का साथ दिया और उन्हें उनके लिए सबसे सुरक्षित सीट- गोरखपुर पहुंचा दिया!

दरअसल, यूपी का चुनाव प्रादेशिक सरकार के मुद्दों पर कम और केंद्र की मोदी सरकार के मुद्दों- किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी आदि पर ज्यादा ुफोकस है, लिहाजा यदि योगी अयोध्या से लड़ते तो उनकी जीत पर सवालिया निशान लग जाता?

याद रहे, गोरखपुर नाथ संप्रदाय का मठ है जिसके प्रमुख स्वयं योगी हैं.

बीजेपी ने 107 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जब जारी की, तो लोगों को उम्मीद थी कि योगी का नाम अयोध्या विधानसभा सीट से आ सकता है? लेकिन, ऐसा नहीं हुआ!

दरअसल, समय रहते सीएम योगी को सही समझ में आ गया कि- सर्वे, चुनाव विश्लेषण आदि बेमतलब हैं, जिस तरह से तीन मंत्रियों सहित अनेक विधायकों ने योगी सरकार को छोड़ा, उसके बाद नई जगह से चुनाव लड़ना ठीक नहीं हैं?

यही नहीं, अयोध्या का चुनावी इतिहास बताता है कि यहां कोई सुरक्षित नहीं रहा है, नतीजों को न जातिवाद प्रभावित करता है और न ही चुनाव प्रचार,
अयोध्या ऐसी सीट है, जहां नब्बे प्रतिशत से ज्यादा आबादी हिंदू होने के बाद भी बीजेपी की जीत पक्की नहीं रही है!

खबरों की माने तो 2012 में यह सीट सपा ने जीती थी, 2017 में बीजेपी जीत गई, तो अब कौन जीतेगा, कहा नहीं जा सकता है?

यदि जातिवाद की गणित देखें तो यहां ब्राह्मण, दलित और यादवों की अच्छी-खासी संख्या है, मतलब- यहां से चुनाव लड़ना और जीतना, आसान नहीं है!

सियासी सयानों का मानना है कि योगी का अयोध्या के बजाए गोरखपुर से चुनाव लड़ना, बीजेपी के भीतर और बाहर के विरोधियों का निराश कर सकता है?

योगी आदित्यनाथः यूपी में विधानसभा चुनाव का समय तो अच्छा है, लेकिन बाद में समय बदल रहा है?
https://www.palpalindia.com/2022/01/08/UP-assembly-election-dates-announced-voting-in-7-phases-Yogi-Adityanath-astro-political-analysis-news-in-hindi.html
देखना दिलचस्प होगा कि मोदी सरकार की बदौलत उभरे मुद्दों से सीएम योगी कैसे पार पाते हैं?
https://twitter.com/Saurabh82404454/status/1448138190762565637 Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: अखिलेश यादव बोले- सरकार बनने पर राज्य में कराएंगे जातिगत जनगणना

देश और यूपी में इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की आ चुकी है तीसरी लहर: सीएम योगी

यूपी में स्कूल और कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद, बढ़ते कोरोना को लेकर हुआ फैसला

यूपी ATS के आईजी रहे असीम अरुण BJP में शामिल, स्वतंत्र देव बोले- दलित समाज में जाएगा संदेश

यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का एलान, गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी

अभिमनोजः यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अच्छे दिन या बुरे दिन?

Leave a Reply