दिल्ली में कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, बारिश के आसार; कोहरे के चलते 7 ट्रेनें लेट

दिल्ली में कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, बारिश के आसार; कोहरे के चलते 7 ट्रेनें लेट

प्रेषित समय :07:50:29 AM / Mon, Jan 17th, 2022

नई दिल्ली. पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. रविवार को भी दिल्ली में शीतलहर रही. इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार यानी आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया और सर्द दिन दर्ज होने की संभावना जताई है. इसी के साथ बच्चों और बुजुर्गों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह भी दी है. मौसम विभाग के अनुसार 13 जनवरी से शुरू हुआ ठंड का दौर अभी जारी रहेगा. दिल्ली के कई इलाकों लगातार चौथा सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के आधिकारिक मानक केंद्र सफदरजंग पर इस तरह स्थिति नहीं है. लगातार कोहरे और बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार अगर 24 घंटे में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, एमपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में गंभीर स्तर की ठंड रिकॉर्ड की जाएगी. रविवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में अधिक कोहरा दर्ज किया गया था. वहीं दोपहर 12 बजे के बाद सूरत निकलने से लोगों को काफी राहत मिली. दिनभर रूक-रूककर धूप निकलने का सिलसिला जारी रहा. वहीं शाम होते होते ही लोग हीटर और अलाव से ठंड से बचने की कोशिश करते रहे.

एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन कम 17.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 62 से 92 फीसदी रहा. इस वजह से सुबह सड़कों पर मध्यम स्तर तक का कोहरा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ जानकारी मिली है कि कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली 7 ट्रेनें लेट चल रही हैं.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से 21 और 22 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. 22 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी और ये 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी पर रखे गए सीमेंट के खंभे से टकराई, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की FIR

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर चुनाव लड़ने के मुद्दे को लेकर किसान संगठनों की बैठक में हंगामा

अलवर नाबालिग केस में नया मोड़, मेडिकल बोर्ड की जांच में रेप की पुष्टि नहीं, राजस्थान से दिल्ली तक गरमाई सियासत

दिल्ली की गाजीपुर मंडी में लावारिस बैग से मिला IED, एनएसजी ने कंट्रोल्ड ब्लास्ट कर किया निष्क्रिय

दिल्ली की गाजीपुर मंडी में लावारिस बैग से मिला IED, एनएसजी ने कंट्रोल्ड ब्लास्ट कर किया निष्क्रिय

Leave a Reply