गोवा में टला बड़ा हादसा, बेपटरी हुई वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस, सभी यात्री सुरक्षित

गोवा में टला बड़ा हादसा, बेपटरी हुई वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस, सभी यात्री सुरक्षित

प्रेषित समय :12:48:50 PM / Tue, Jan 18th, 2022

पणजी. आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से बचा है, जहां गोवा में वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्‍सप्रेस बेपटरी हो गई. यह हादसा तब हुआ, जब दूधसागर और कारंजोल के पास ट्रेन के लोको के अगले पहिए पटरी से उतर गए. फिलहाल इस हादसे में क‍िसी के चोटिल होने या मरने की खबर नहीं है. सभी यात्री और रेल कर्मचारी सुरक्ष‍ित बताए जा रहे हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण पूरा ट्रैक फिलहाल बंद है. एक एआरटी को दूधसागर की ओर भेजा गया है.

ससे पहले पश्चिम बंगाल के मैनागुड़ी में प‍िछले गुरुवार गुवाहटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया था. पटना से गुवाहटी जाने वाली बीकानेर एक्सप्रेस मैनागुड़ी और दोमोहानी रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई थी, जिसके चलते ये बड़ा हादसा हुआ. एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर राहत और बचाव के लिए भेजा गया था. एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवल ने बताया कि बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. उन्होंने इस दुर्घटना में हुए जान-माल के नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. अगले दिन सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का दौरा किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गोवा में कांग्रेस और BJP के बीच मुकाबला, AAP-TMC कर रहीं वोट बांटने का काम: कांग्रेस नेता चिदंबरम

संजय राउत बोले- गोवा में 10 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, NCP से करेगी गठबंधन

गोवा में मुफ्त बिजली-पानी और पढ़ाई, बेरोजगारों को 3000 रुपये- केजरीवाल ने की चुनावी घोषणाएं

गोवा फॉरवर्ड पार्टी का अनोखा वादा- जीते तो दोपहर में मिलेगा सोने का ब्रेक

दलबदल में उलझता गोवा

Leave a Reply