नई दिल्ली. मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स ने नए साल में भी पैसेंजर कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. नई कीमतें बुधवार 19 जनवरी 2022 से ही लागू हो जाएंगी. टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि कंपनी 19 जनवरी से औसतन 0.9 फीसदी अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है. किस गाड़ियों की कीमतों में कितवनी बढ़ोतरी होगी ये मॉडल वैरिएंट पर निर्भर करेगा.
हालांकि टाटा मोटर्स ने कहा है कि जिन कस्टमर्स ने 18 जनवरी 2022 से पहले गाड़ियां खरीदने के लिए बुक की है उनपर कीमत में बढ़ोतरी का कोई असर नहीं होगा. वहीं टाटा मोटर्स ने कस्टमर फीडबैक के आधार पर कुछ वैरिएंट की कीमतों में 10,000 रुपये की कटौती करने का भी फैसला किया है.
टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा है कि लागत बढ़ने के चलते कंपनी को दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है. कंपनी बढ़े लागत का बड़ा भाग खुद वहन कर रही है लेकिन कुछ हिस्सा कीमतों में बढ़ोतरी कर उसे पूरा किया जा रहा है. टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में 1 जनवरी 2022 से ही बढ़ा चुकी है. इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने कई मॉडलों के दाम 4.3 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. उत्पादन लागत में हुई वृद्धि के बोझ को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे यह कदम उठाया गया है. कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 0.1 से 4.3 फीसदी तक की वृद्धि की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत इन प्रदेशों में बारिश से और बढ़ेगी सर्दी; IMD ने जारी की चेतावनी
दिल्ली में कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, बारिश के आसार; कोहरे के चलते 7 ट्रेनें लेट
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में नहीं दिखेगी बंगाल की झांकी, केंद्र और ममता सरकार आमने-सामने
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर चुनाव लड़ने के मुद्दे को लेकर किसान संगठनों की बैठक में हंगामा
Leave a Reply