शेयर बाजार में जोरदार तेजी: सेंसेक्स 60 हजार के पार, 18,000 के करीब निफ्टी

शेयर बाजार में जोरदार तेजी: सेंसेक्स 60 हजार के पार, 18,000 के करीब निफ्टी

प्रेषित समय :10:06:53 AM / Mon, Jan 10th, 2022

नई दिल्ली. शेयर बाजार में आज अच्छा उछाल देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में आईटी शेयरों में उछाल के दम पर बाजार कुलांचे भरता नजर आ रहा है. बाजार की शुरुआत में आज सेंसेक्स 60 हजार के पार हो गया था. सेंसेक्स में 438.10 अंक यानी 0.73 फीसदी की उछाल के बाद 60,182.75 पर कारोबार देखा जा रहा है. एनएसई का निफ्टी 17913 पर खुला है

निफ्टी के शेयरों का हाल देखें तो इसके 34 शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज कारोबार की शुरुआत 17913 पर हुई और बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर निफ्टी में 100 अंकों का उछाल देखा जा रहा है.

आज बाजार के टॉप गेनर्स की बात करें तो मारुति का शेयर 2.82 फीसदी ऊपर है और आईटीसी का शेयर 2.45 फीसदी चढ़ा है. हीरो मोटोकॉर्प में 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. यूपीएल में 1.40 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. आईसीआईसीआई बैंक 1.37 फीसदी की उछाल पर है

आज विप्रो में 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और एशियन पेंट्स 0.66 फीसदी फिसला है. एचसीएल टेक में 0.52 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है. टेक महिंद्रा 0.49 फीसदी और श्री सीमेंट 0.46 फीसदी टूटे हैं.

बाजार की प्री-ओपनिंग में आज सेंसेक्स 60 हजार के पार हो गया था और 9 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 325.74 अंक यानी 0.55 फीसदी की उछाल के बाद 60,070 पर कारोबार कर रहा था. यानी आज सेंसेक्स के फिर से 60 हजारी होने की पूरी तैयारी है. एनएसई का निफ्टी 17925 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में साल के तीसरे कारोबारी दिन भी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

शेयर मार्केट में दूसरे दिन भी तेजी, निफ्टी-सेंसेक्स दोनों सरपट दौड़े

शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 59300 के पार, Nifty 17,700 के ऊपर

नए साल के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 350 अंक मजबूत, निफ्टी 17450 के पार

शेयर मार्केट में नये साल का जश्न: सेंसेक्स 929 पॉइंट्स बढ़कर 59183 पर बंद, निवेशकों की संपत्ति 4 लाख करोड़ बढ़ी

Leave a Reply