जबलपुर में भाजपा की बूथ विस्तारक कार्यशाला, कुशाभाउ जी ने जिस संगठन ने खड़ा किया उसका विस्तार हमारा दायित्व: वीडी शर्मा

जबलपुर में भाजपा की बूथ विस्तारक कार्यशाला, कुशाभाउ जी ने जिस संगठन ने खड़ा किया उसका विस्तार हमारा दायित्व: वीडी शर्मा

प्रेषित समय :21:24:59 PM / Tue, Jan 18th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. हमारे पितृ पुरुष कुशाभाउ ठाकरे का जन्मशताब्दी वर्ष हम मना रहे है, उन्होंने प्रदेश ही नही पूरे देश में जिस संगठन को खड़ा किया उसका विस्तार का दायित्व भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का है. इस हेतु बूथ विस्तारक योजना एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, उक्ताशय के विचार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा के रानीताल स्थित कार्यालय में जबलपुर संभाग की बूथ विस्तारक विधानसभा प्रशिक्षक संभागीय कार्यशाला में व्यक्त किए.

संभागीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा भाजपा मप्र के संगठन की पूरे देश में अलग पहचान है और इस संगठन को खड़ा करने में अमिट योगदान स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे का रहा है इस योगदान को आज की पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य हमें करना है. श्री शर्मा ने कहा कुशाभाउ ठाकरे ने अपना एक एक पल संगठन के विस्तार में लगाया और हम उनके कार्य को आगे बढ़ाते हुए बूथ तक संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ विस्तारकों के माध्यम से अपने कार्य को गति देंगे. आने वाले 10 दिनों में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथों में होगा और बूथ में करने वाले करणीय कार्यो को संपादित करेगा साथ ही आज की कार्यशाला में आईटी विभाग द्वारा जो प्रजेंटेशन दिया गया उसे भी समझते हुए सभी को पार्टी द्वारा लांच किए गए एप्प ष्संगठनष् में आवश्यक जानकारी को भेजना है और इसी के साथ ही मैन्युल भी बूथ समिति को पंजीबद्ध करना है. श्री शर्मा ने कहा हमारा संगठन बहुत मजबूत है इसीलिए हमारे लिए यह कार्य बड़ा नही है किंतु यदि हम पूरी तन्मयता से अपने कार्य मे जुटेंगे तो योजना को नीचे तक ले जा सकेंगे. संभागीय कार्यशाला में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, प्रभात साहू, आनंद बर्नार्ड, डॉ जितेंद्र जामदार, अभिलाष पांडे, शरद अग्रवाल, अश्वनी परांजपे, प्रशांत तिवारी के साथ जबलपुर संभाग के सभी जिलों से जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला कार्यालय मंत्री, जिला आईटी प्रभारी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी एवं विधानसभा प्रशिक्षक उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कोतवाली पुलिस का काम सिर्फ बर्बरतापूर्वक मारपीट करना, अपराध होते है तो होते रहे, अब वृद्धा के साथ सोने के जेवरों की ठगी

जबलपुर में 4 कुख्यात बदमाशों के निशाने पर था एटीएम, डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार, पिस्टल, कट्टा, कारतूस मिले

3 लाख रुपए का बिल पास करने 2 लाख की रिश्वत, रंगे हाथ पकड़े गए पीडब्ल्यूडी के एसडीओ-सब इंजीनियर, जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की दबिश

जबलपुर को कोरोना पर लगा ब्रेक, एक की मौत, 453 कोरोना पाजिटिव मिले, 232 डिस्चार्ज, एक्टिव मामले 2767

एमपी के जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, छात्र संगठनों ने दिनभर किया हंगामा, पुलिस से धक्की-मुक्की

Leave a Reply