भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट दुर्घटना होने से बाल-बाल बची, देर रात कटनी के समीप घटना, 5 घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट दुर्घटना होने से बाल-बाल बची, देर रात कटनी के समीप घटना, 5 घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

प्रेषित समय :20:33:08 PM / Tue, Jan 18th, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी-जबलपुर के बीच बीती देर रात भागलपुर से चलकर सूरत जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से उस समय बाल-बाल बच गई, जब इसका एक जनरल कोच की ट्राली का कुछ भाग नीचे पटरियों से टकराने लगा, जिससे गिट्टियां उछल-उछल कर कोच में लग रही थी. लोको पायलट ने तत्काल ही ट्रेन को कटनी साउथ-निवार के बीच रोका. इस दौरान सुधार कार्य के चलते ट्रेन लगभग 5 घंटे तक कटनी साउथ स्टेशन पर रोकी गई थी.

बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस कटनी स्टेशन में सोमवार 17 जनवरी की देर रात 11 बजे कटनी स्टेशन से जबलपुर की ओर रवाना हुई थी. कटनी साउथ स्टेशन और निवार स्टेशन के बीच ट्रेन का निचला हिस्सा रेल ट्रैक से टकराने की आवाज आने लगी. इस पर लोको पायलट ने गेट नंबर 355 पर ट्रेन को रोक दिया. सुधार कार्य करते हुए ट्रेन को करीब एक किलोमीटर वापस कटनी साउथ स्टेशन लाया गया. कटनी साउथ स्टेशन में ट्रेन डी 3 जनरल कोच को अन्य कोचों से काट कर अलग किया गया. जनरल कोच में जो यात्री बैठे थे उन्हें दूसरे जनरल कोच में बैठाया गया.

5 घंटे बाद सुबह 5 बजे रवाना हुई ट्रेन

बताया जाता है कि सुबह करीब पांच बजे ट्रेन को कटनी साउथ से आगे की ओर रवाना किया गया. घटना के कारण भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय लगभग पांच घंटे लेट हुई. बताया जाता है कि बोगी की साइड ट्राली एकाएक झूलने लगी थी. हादसे की जानकारी मिलने पर ट्रेन से इस बोगी को अलग किया गया. यात्रियों को दूसरी बोगियों में बैठाकर ट्रेन को रवाना किया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कोतवाली पुलिस का काम सिर्फ बर्बरतापूर्वक मारपीट करना, अपराध होते है तो होते रहे, अब वृद्धा के साथ सोने के जेवरों की ठगी

जबलपुर में 4 कुख्यात बदमाशों के निशाने पर था एटीएम, डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार, पिस्टल, कट्टा, कारतूस मिले

3 लाख रुपए का बिल पास करने 2 लाख की रिश्वत, रंगे हाथ पकड़े गए पीडब्ल्यूडी के एसडीओ-सब इंजीनियर, जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की दबिश

जबलपुर को कोरोना पर लगा ब्रेक, एक की मौत, 453 कोरोना पाजिटिव मिले, 232 डिस्चार्ज, एक्टिव मामले 2767

एमपी के जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, छात्र संगठनों ने दिनभर किया हंगामा, पुलिस से धक्की-मुक्की

Leave a Reply