गोपालगंज. बिहार के बेतिया में बड़ा हादसा हो गया है. नाव पर सवार गन्ना लदा टैक्टर नदी में डूब गया है. नाव पर 24 लोग सवार थे. एक महिला का शव स्थानीय गोताखोरों ने निकाला है. घटना नौतन थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास की है. बताया जाता है कि नाव पर लदा ट्रैक्टर अचानक स्टार्ट हो गया और नदी में डूब गया. उस समय नाव पर 24 लोग सवार थे. नदी में गिरते ही कुछ लोग तैरकर निकल गए. ट्रैक्टर ड्राइवर सहित 4 लोगों की जानकारी नहीं मिल पा रही है.
दरअसल, गोपालगंज जिले के गन्ना किसान भगवानपुर गांव के पास गंडक नदी के रास्ते बड़ी नाव पर ट्रैक्टर लाद कर गन्ना काटने जा रहे थे. जैसे ही वह नाव पर सवार हुए वैसे ही ट्रैक्टर को किसी ने चालू कर दिया. इससे ट्रैक्टर पर बैठे लोग अचानक ट्रैक्टर समेत पानी में गिर गए. घटना के दौरान कई लोगों ने नदी में तैर कर अपनी जान बचाई. वहीं, 4 लोग लापता हैं. उनकी खोजबीन की जा रही है. फिलहाल नदी से निकले 3 लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों का इलाज चल रहा है. वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओपी संजीव कुमार और एसडीओ उपेन्द्र पाल के अलावा कई पुलिसकर्मी कैंप कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार में अब शराब पीने वालों को नहीं होगी जेल, नीतीश सरकार शराबबंदी कानून में कर सकती है संशोधन
बिहार के नालंदा में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, पीड़ित परिवार का दावा
बिहार के सुपौल में ट्रेनिंग के दौरान करंट की चपेट में आने से 3 जवानों की मौत, 10 जवान घायल, 4 गंभीर
बिहार के सुपौल में ट्रेनिंग के दौरान करंट की चपेट में आने से 3 जवानों की मौत, 10 जवान घायल, 4 गंभीर
बिहार में अब जनता सीधे चुनेगी अपना मेयर, नगर पालिका संशोधन अध्यादेश लागू
Leave a Reply