जबलपुर में थाना से छूटने के तीन दिन बाद युवक की हत्या, बैठे हालत में फांसी पर फंदा लगा था..!

जबलपुर में थाना से छूटने के तीन दिन बाद युवक की हत्या, बैठे हालत में फांसी पर फंदा लगा था..!

प्रेषित समय :16:03:23 PM / Wed, Jan 19th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम पिपरिया कलां बेलखेड़ा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुछ लोगों ने प्रहलाद लोधी को बैठी हालत में फांसी के फंदे पर देखा, प्रहलाद की लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच चर्चा रही कि युवक की हत्या करने के बाद युवक को बिठाकर गले में फांसी का फंदा लगा दिया है जिससे आत्महत्या समझा जाए, युवक प्रहलाद लोधी तीन दिन पहले ही थाना से छूटा रहा. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है, पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

बताया गया है कि भैरोघाट बेलखेड़ा निवासी सरपंच शंकरसिंह लोधी के बेटे प्रहलाद लोधी उम्र 42 वर्ष ने तीन दिन पहले शराब के नशे में अपने चाचा मूरतसिंह के नौकर बेड़ीलाल के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते पुलिस ने प्रहलाद को प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया था. इस मामले में गांव में दोस्त ने प्रहलाद की जमानत कराई. थाना से छूटने के बाद प्रहलाद अपने घर नहीं गया, इसके बाद ग्राम पिपरिया कलां में अनिलसिंह ठाकुर के खेत में एक पेड़ पर प्रहलाद मृत हालत में बैठी हुई हालत में मिला, जिसके  गले में शर्ट का फंदा रहा, प्रहलाद को इस हालत में देख गांव में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते गांव के कई लोग एकत्र हो गए, जिसमें कुछ लोगों ने मृतक की पहचान प्रहलाद लोधी के रुप में की, हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने आरोप लगाया कि प्रहलाद की हत्या कर लाश को फांसी पर लटका दिया गया है, जिससे आत्महत्या समझा जाए, क्योकि जमीन पर बैठा युवक फांसी लगाकर कैसे आत्महत्या कर सकता है, प्रहलाद के दोनों पैर कीचड़ से जांघ तक लथपथ है, खेत में चारों ओर फें सिंह है, जिस डाल पर शर्ट का फंदा बनाय गया है, वह इतनी पलती है कि वैसे ही हिलाने से टूट जाएगी. परिजनों सहित गांव के लोगों का यही कहना था कि किसी ने प्रहलाद की हत्या करके लाश को फांसी के फंदे पर लटकाया है, हालांकि घटना की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है, अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें, उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में मोटर साइकलों में भिड़ंत, ससुर की मौत, दोनों बहुएं गंभीर

जबलपुर में कोतवाली पुलिस का काम सिर्फ बर्बरतापूर्वक मारपीट करना, अपराध होते है तो होते रहे, अब वृद्धा के साथ सोने के जेवरों की ठगी

जबलपुर में 4 कुख्यात बदमाशों के निशाने पर था एटीएम, डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार, पिस्टल, कट्टा, कारतूस मिले

3 लाख रुपए का बिल पास करने 2 लाख की रिश्वत, रंगे हाथ पकड़े गए पीडब्ल्यूडी के एसडीओ-सब इंजीनियर, जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की दबिश

जबलपुर को कोरोना पर लगा ब्रेक, एक की मौत, 453 कोरोना पाजिटिव मिले, 232 डिस्चार्ज, एक्टिव मामले 2767

एमपी के जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, छात्र संगठनों ने दिनभर किया हंगामा, पुलिस से धक्की-मुक्की

Leave a Reply