हार्दिक पंड्या होंगे अहमदाबाद के कप्तान, कहा- यह नए युग की शुरुआत

हार्दिक पंड्या होंगे अहमदाबाद के कप्तान, कहा- यह नए युग की शुरुआत

प्रेषित समय :10:54:58 AM / Sat, Jan 22nd, 2022

नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीम अहमदाबाद के कप्तान होंगे. फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा कर दी. टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि गुजरात की टीम अब आईपीएल का हिस्सा लेगी. सोलंकी ने यह भी बताया कि हार्दिक पंड्या के अलावा राशिद खान और शुभमन गिल से भी करार हो गया है. हार्दिक पंड्या ने कप्तान बनाए जाने की खुशी जाहिर की और इसे नए युग की शुरुआत बताया. गैरी कर्स्टन टीम के हेड कोच होंगे. आशीष नेहरा टीम के बॉलिंग कोच होंगे.

आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने शुक्रवार रात अपनी टीम के शुरुआती 3 खिलाड़ियों के नाम सार्वजनिक कर दिए. टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘मैं यह बताते हुए बहुत खुश हूं कि अहमदाबाद की टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे. उनका ट्रैक रिकॉर्ड है. वे मुंबई की ओर से आईपीएल जीत चुके हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वे अब अहमदाबाद टीम के साथ अपना अनुभव लगाएंगे. वे बहुत उत्साही हैं और टीम में एनर्जी लेकर आएंगे’

विक्रम सोलंकी ने यह भी बताया कि हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ रुपए खर्च कर टीम से जोड़ा गया है. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान पर भी इतने ही पैसे खर्च किए गए हैं. शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. शुभमन इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते थे. राशिद खान इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे.

हार्दिक पंड्या ने कप्तान बनाए जाने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी नई टीम के लिए खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह बड़े सम्मान की बात है कि मैनेजमेंट ने मुझे कप्तान बनाया. इससे मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. जहां तक राशिद खान और शुभमन गिल का सवाल है तो मैं दोनों को करीब से जानता हूं. मैं दोनों खिलाड़ियों का स्वागत है. दोनों ही बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके आने से अच्छी टीम बनेगी.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड का कमाल, बांग्लादेश को 3 दिन में हराया, 2 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

U19 World Cup: भारत ने वॉर्मअप मैच में दिखाया जलवा, वेस्ट इंडीज 108 रन से हारा

Ashes Series: इंग्लैंड ने ड्रॉ करवाया चौथा टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे

जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच: साउथ अफ्रीका 229 पर ऑलआउट, शार्दूल ठाकुर ने लिए 7 विकेट, शमी को दो सफलता

सेंचुरियन टेस्ट मैच: भारत 327 पर आल आउट, अफ्रीकी कप्तान 1 रन पर आउट

Leave a Reply