कटनी में जरूरतमंदों के लिए कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने दी हैंडपंपों की सौगात

कटनी में जरूरतमंदों के लिए कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने दी हैंडपंपों की सौगात

प्रेषित समय :15:18:20 PM / Sat, Jan 22nd, 2022

कटनी. मुड़वारा विधानसभा की नगर निगम सीमा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 बाल गंगाधर तिलक वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 12 सावरकर वार्ड नई बस्ती में अरसे से पेयजल समस्या से जूझते सैकड़ों गरीब परिवारों को राहत देते हुए कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने सांसद निधि से 2 हैंडपम्प स्वीकृत किये हैं.

कांग्रेस की छात्र इकाई के राष्ट्रीय समन्वयक एवं कटनी जिलाध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू के आग्रह पर दो हैंडपम्पों के लिए 3 लाख 20 हजार की राशि स्वीकृत की गयी है. जानकारी देते हुए अंशू मिश्रा ने बताया की जिन बस्तियों में पानी की भीषण समस्या होती है व नागरिकों को लम्बी दूरी से जाकर जीवन यापन हेतु पानी लाना पड़ता है,आने वाले मौसम गर्मी में अमजनों की समस्या अधिक बढ़ जाएगी.

जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त दोनों बस्तियों का भ्रमण कर सांसद विवेक तन्खा को आग्रह पत्र हमारे द्वारा सौंपा गया था, जिसपर जनहित में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए त्वरित उनके द्वारा राशी स्वीकृत कर नगर निगम कटनी को भेज दी गई है. जिसकी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर उक्त चिन्हित स्थानों पर खनन कर हंडपम्प स्थापित किया जाएगा. जिससे जरूरतमंद जनता को बड़ी राहत मिल सकेगी. सांसद तन्खा का समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जरूरतमंद बस्तीवासियों ने आभार व्यक्त किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कटनी में थानाप्रभारी संदीप अयाची लाइन अटैच, जबलपुर की महिला आरक्षक ने लगाए है गंभीर आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट दुर्घटना होने से बाल-बाल बची, देर रात कटनी के समीप घटना, 5 घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

एक जनवरी से प्रयागराज नहीं जायेगी यह ट्रेन, कटनी तक ही इस तारीख तक चलेगी, अगरतला एक्सप्रेस भी रहेगी रद्द

WCR के कटनी विद्युत लोको शेड ने बनाया बैटरी और बिजली से चलने वाला रेल इंजन, रेलवे बोर्ड से मिला अवार्ड

WC RAILWAY के कटनी में बन रहा देश का सबसे बड़ा 35 KM लंबा ग्रेड सेपरेटर, यह लाभ होगा

कटनी से जबलपुर आई तस्कर महिला गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

Leave a Reply